ETV Bharat / state

Child Murder In Sambhal: मां ने पांच माह के बच्चे को पटक-पटककर मार डाला

संभल में महिला ने अपने पांच माह के बच्चे को पटक-पटककर मार (Child Murder In Sambhal) डाला. पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Child Murder In Sambhal
Child Murder In Sambhal
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:05 PM IST

जानकारी देते हुए एएसपी श्रीश चंद्र

संभल: जनपद में एक मां का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है. निर्दयी मां ने अपने ही 5 माह के मासूम बच्चे को गुरुवार रात पटक-पटक कर मार डाला. पति की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला का कहना है कि अपने मासूम बच्चे को भला क्यों मारेगी. उसका बच्चा सोते समय बेड से गिर गया था. जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

दरअसल, पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के बर्तन बाजारा का है. आरोपी महिला के पति के मुताबिक पत्नी रिचा यादव मायके में रहती है. गुरुवार को उसने परिजनों को जानकारी दी कि उसके 5 माह के बच्चे की बेड से गिरकर मौत हो गई है. परिजनों ने महिला की बात पर विश्वास कर लिया. लेकिन पति कुलदीप को पत्नी की बातों पर विश्वास नहीं हुआ. वह सीधे ससुराल आ पहुंचा और पत्नी से पूछताछ करने लगा. पीड़ित पति का दावा है कि उसकी सांस मंजू ने फोन कर बताया कि उसके मासूम बेटे को उसकी ही पत्नी ने बेड पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा है.

इसके बाद पति शुक्रवार को सीधे कोतवाली पहुंचा, जहां उसने पत्नी रिचा यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि पीड़ित कुलदीप की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी रिचा यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी ने नवजात बच्चे की पटक कर हत्या कर दी है. बाहरहाल आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला रिचा ने बताया कि वह अपने मासूम बच्चे को भला क्यों मारेगी. उसका बच्चा सोते समय बेड से गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Sambhal CRIME NEWS: भेड़िया सहित अंतरराज्यीय लूट गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

जानकारी देते हुए एएसपी श्रीश चंद्र

संभल: जनपद में एक मां का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है. निर्दयी मां ने अपने ही 5 माह के मासूम बच्चे को गुरुवार रात पटक-पटक कर मार डाला. पति की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला का कहना है कि अपने मासूम बच्चे को भला क्यों मारेगी. उसका बच्चा सोते समय बेड से गिर गया था. जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

दरअसल, पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के बर्तन बाजारा का है. आरोपी महिला के पति के मुताबिक पत्नी रिचा यादव मायके में रहती है. गुरुवार को उसने परिजनों को जानकारी दी कि उसके 5 माह के बच्चे की बेड से गिरकर मौत हो गई है. परिजनों ने महिला की बात पर विश्वास कर लिया. लेकिन पति कुलदीप को पत्नी की बातों पर विश्वास नहीं हुआ. वह सीधे ससुराल आ पहुंचा और पत्नी से पूछताछ करने लगा. पीड़ित पति का दावा है कि उसकी सांस मंजू ने फोन कर बताया कि उसके मासूम बेटे को उसकी ही पत्नी ने बेड पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा है.

इसके बाद पति शुक्रवार को सीधे कोतवाली पहुंचा, जहां उसने पत्नी रिचा यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि पीड़ित कुलदीप की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी रिचा यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी ने नवजात बच्चे की पटक कर हत्या कर दी है. बाहरहाल आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला रिचा ने बताया कि वह अपने मासूम बच्चे को भला क्यों मारेगी. उसका बच्चा सोते समय बेड से गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Sambhal CRIME NEWS: भेड़िया सहित अंतरराज्यीय लूट गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.