संभल: ससुराल वालों की ओर से दहेज की बढ़ती मांग से त्रस्त एक महिला ने आत्महत्या करने की इच्छा जाहिर कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में महिला ने अपने शौहर समेत ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने और आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है. वीडियो संभल जिले के चंदौसी का है.
10 लाख रुपये दहेज की मांग
पीड़ित मेहर नाज के मुताबिक 6 वर्ष पूर्व उसका निकाह हुआ था. निकाह के एक वर्ष बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे पति और ससुराल वाले खुश नहीं थे. उसका पति शहनवाज अख्तर और ससुराल वाले बेटा न होने पर उसे ताना मारते थे. उसका जेठ भी उसे परेशान करता था. इतना ही नहीं बेटे की चाहत पूरी न होने पर आरोपियों ने उसे दो बार गर्भपात कराने को मजबूर किया. शौहर महिला को अपने मायके वालों से पैसे लाने को लेकर प्रताड़ित करता था. इन्हीं सब हरकतों से आजिज आकर मेहर नाज अपने पिता के घर चली गई. वहां भी फोन कर ससुराल वाले उससे 10 लाख रुपये दहेज के तौर पर लाने का दबाव बनाकर तंग करते हैं.
इसे भी पढ़ें-दहेज के दानव ने ली एक और जान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार
पीड़िता के मुताबिक जब उसने अपने पिता को दहेज की बात बताई तो उसके पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. आज वो अपनी पांच वर्षीय बेटी के साथ मां के घर रह रही है. उसके मां के पास आय का कोई साधन नहीं है. वो अपने खर्चे के लिए मोहताज है. लिहाजा वह अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती है. उसने संभल प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. अगर उसे मदद नहीं मिली तो वह आत्महत्या की बात कह रही है.
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का एसपी चक्रेश मिश्रा ने संज्ञान लिया और प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना समेत अन्य संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है.