संभल: जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पत्नी ने अपने पति की गला घोट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला नखासा थाना इलाके के गांव केशोपुर भंडी का है. जहां शिवानी नाम की महिला ने अपने प्रेमी से बात कर रही थी. इस बात से नाराज होकर पति कोमल सैनी ने शिवानी की पिटाई कर दी. जिसके बाद 6 दिसंबर को शिवानी ने खौफनाक कदम उठाते हुए रात में पति कोमल के खाने में नींद की गोलियां मिला दी. इसके बाद दुपट्टे से गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर मृतक की पत्नी शिवानी को शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तो शिवानी हत्या की बात कबूल ली. शिवानी ने बताया कि उसने पति की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसे मार डाला.एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं:खूनी पत्नी: हथौड़े से किया लहूलुहान फिर चाकू से काटी गर्दन, पढ़िए इंतकाम की खौफनाक दास्तां...