संभल: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं, इसकी बानगी जनपद में एक वायरल वीडियो बयां कर रहा है. इस वीडियो में जिला पंचायत राज अधिकारी और ग्राम प्रधान के बीच रुपये के लेनदेन की बातचीत की जा रही है. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.
मामला संभल जिले के रजपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ब्यौरा के ग्राम प्रधान विद्याराम से जुड़ा हुआ है. दरअसल, ग्राम प्रधान को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद ग्राम प्रधान हाईकोर्ट से स्टे ले आया. स्टे के बाद बहाली को लेकर प्रधान ने अधिकारियों से मुलाकात की. वहीं अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रधान से लाखों रुपये रिश्वत ली, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधान को चार्ज नहीं मिल पाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- संभल सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन घायल
वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान विद्याराम और जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही है. वीडियो में ग्राम प्रधान ने डीपीआरओ के अलावा कई सचिवों को रुपये देने की बात भी कही जा रही है. यही नहीं पीड़ित प्रधान ने डीएम को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें डीपीआरओ पर रिश्वत का आरोप भी लगाया गया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं.