ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी से दो महिलाओं की मौत

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:42 PM IST

ऑक्सीजन की कमी से पूरे प्रदेश में संकट की स्थिति है. संभल जिले में भी इस कमी से बड़ा हादसा हुआ.

ऑक्सीजन
ऑक्सीजन

संभलः परिजन गुहार लगाते रहे, हाथ जोड़ते रहे लेकिन दो बीमार महिलाओं को किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. करते भी कैसे, अस्पतालों के पास खुद ही ऑक्सीजन नहीं थी. परिणाम ये हुआ कि दोनों महिलाओं की मौत हो गई. घटना संभल जिले की है. परिजनों में हाहाकार मचा है. कमाल की बात ये है कि जिले के अधिकारी कह रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

ये है पूरा मामला
असमोली क्षेत्र के गांव बिलालपत निवासी नजमा बेगम (55) की शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे अचानक हालत बिगड़ गई. सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजन उपचार के लिए संभल लाए. परिजन उन्हें एक के बाद एक छह अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन हर जगह ऑक्सीजन की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. पीड़िता की मौत हो गई. वहीं, दूसरी दूसरी मौत गांव मूसापुर निवासी इदरीश जहां की हुई. उन्हें भी गंभीर स्थिति में ऑक्सीजन नहीं मिल सकी.

ये बोले परिजन
नजमा के बेटे खुर्शीद आलम ने बताया कि मां को उपचार के लिए ऑक्सीजन नहीं मिली. रात को करीब 8:30 बजे एक निजी चिकित्सक ने भर्ती करने का आश्वासन दिया लेकिन तब तक उनकी मां की मौत हो गई. खुर्शीद का आरोप है कि वह संभल के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए दौड़ते रहे लेकिन सभी आक्सीजन ना होने की बात कहते रहे. किसी ने भर्ती नहीं किया. वहीं, गांव मूसापुर निवासी इदरीश के बेटे ने बताया कि उनकी मां की हालत शनिवार की शाम 4 बजे बिगड़ी थी. किसी भी निजी चिकित्सालय में उपचार नहीं मिला और ऑक्सीजन की कमी बताई गई.

इसे भी पढ़ेंः बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया
वह महिलाएं जिनकी मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है, उन्हें जिला अस्पताल पहुंचना चाहिए था. जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का स्टॉक है. अगर किसी को जरूरत पड़ती है तो वह अपने मरीज को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

संभलः परिजन गुहार लगाते रहे, हाथ जोड़ते रहे लेकिन दो बीमार महिलाओं को किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. करते भी कैसे, अस्पतालों के पास खुद ही ऑक्सीजन नहीं थी. परिणाम ये हुआ कि दोनों महिलाओं की मौत हो गई. घटना संभल जिले की है. परिजनों में हाहाकार मचा है. कमाल की बात ये है कि जिले के अधिकारी कह रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

ये है पूरा मामला
असमोली क्षेत्र के गांव बिलालपत निवासी नजमा बेगम (55) की शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे अचानक हालत बिगड़ गई. सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजन उपचार के लिए संभल लाए. परिजन उन्हें एक के बाद एक छह अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन हर जगह ऑक्सीजन की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. पीड़िता की मौत हो गई. वहीं, दूसरी दूसरी मौत गांव मूसापुर निवासी इदरीश जहां की हुई. उन्हें भी गंभीर स्थिति में ऑक्सीजन नहीं मिल सकी.

ये बोले परिजन
नजमा के बेटे खुर्शीद आलम ने बताया कि मां को उपचार के लिए ऑक्सीजन नहीं मिली. रात को करीब 8:30 बजे एक निजी चिकित्सक ने भर्ती करने का आश्वासन दिया लेकिन तब तक उनकी मां की मौत हो गई. खुर्शीद का आरोप है कि वह संभल के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए दौड़ते रहे लेकिन सभी आक्सीजन ना होने की बात कहते रहे. किसी ने भर्ती नहीं किया. वहीं, गांव मूसापुर निवासी इदरीश के बेटे ने बताया कि उनकी मां की हालत शनिवार की शाम 4 बजे बिगड़ी थी. किसी भी निजी चिकित्सालय में उपचार नहीं मिला और ऑक्सीजन की कमी बताई गई.

इसे भी पढ़ेंः बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया
वह महिलाएं जिनकी मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है, उन्हें जिला अस्पताल पहुंचना चाहिए था. जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का स्टॉक है. अगर किसी को जरूरत पड़ती है तो वह अपने मरीज को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.