संभलः जिले में थाना गुन्नौर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 3 ट्रैक्टर बरामद किए हैं. अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से ट्रैक्टर चोरी किया करते थे. उन्हें बदायूं व आसपास के बाजारों में बेचा करते थे.
जुर्म स्वीकारा
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सलमान और अलीहसन हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करते हैं. ट्रैक्टर हमने अलग-अलग जगहों से साथियों के साथ मिलकर चोरी किए हैं. इससे पूर्व भी हम चोरी के बहुत से ट्रैक्टर बेच चुके हैं. जो ट्रैक्टर हमसे बरामद हुए, वह हमने बिहार व गाजीपुर से चोरी किए थे. ट्रैक्टरों को चोरी करने के बाद उनके नंबर प्लेट, चेचिस नंबर व इंजन नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार करके बदायूं और दहगवां के ट्रैक्टर बाजार में बेच देते थे.
इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
ये बोली पुलिस
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. इनसे चोरी के तीन ट्रैक्टर बरामद किए हैं. एक ट्रैक्टर बिहार, दूसरा गाजीपुर से चोरी किया गया था. तीसरे ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है.