संभल: जनपद के थाना कुढ़ फतेहगढ़ अंतर्गत रीठ गांव के जंगल में एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव पेड़ से लटका मिला है और पास ही युवती का शव खेत में पड़ा मिला है. युवती के पास से जहरीली गोलियों की शीशी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: नवनिर्मित मकान में पड़ी मिली नवजात बच्ची
यह है पूरा मामला
जनपद के थाना कुढ़ फतेहगढ़ अंतर्गत गांव रीठ के जंगल में पेड़ से युवक का शव लटका मिला है. वहीं, पास ही खेत में युवती का शव पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है और प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. इस मामले पर एएसपी आलोक कुमार जयसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.