संभल: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे स्थित नरोरा पुल पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद डाला. हादसे में बाइक सवार संतोष (55) निवासी रसूलपुर घेर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बिचपुरी सैलाब निवासी दरियाव सिंह (45) की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. 2 लोगों की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों लोग अपने घर से नरोरा किसी काम से आए थे और यहीं से वापस घर लौट रहे थे. गुन्नौर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पूनिया ने बताया कि सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शव को पीएम को भेजा है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी चालक मौके से फरार है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ के गोसाईगंज में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत, बच्ची व पत्नी घायल