संभलः रजपुरा थाना क्षेत्र के महुआ हसनगंज मोड़ पर शनिवार को दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल है. वहीं, महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रजपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. इसमें रजपुरा शुगर मिल में काम करने वाले मेरठ निवासी दीपक कुमार और संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के सत्यनारायण और उनका मासूम बेटा शामिल है. वहीं, मृतक सत्यनारायण की पत्नी और उनका एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने भीषण भिड़ंत होने से हादसा हुआ है.
पढ़ेंः ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, रात भर दबे रहे नीचे