संभल: जिले में थाना बहजोई में छापामारी करते हुए पुलिस ने रासायनिक पदार्थों से बनाए जा रहे सिंथेटिक दूध का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में दूध बनाने की सामग्री और मिलावटी दूध भी बरामद किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा.
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि गांव जयरोई हयात नगर में पिछले काफी दिनों से एक घर में सिंथेटिक दूध बनाने का काला कारोबार चल रहा था. इस मिलावटी दूध को आस-पास के गांवों में भी सप्लाई किया जाता हैं. थाना बहजोई प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौके से सचिन नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पिता गेंदालाल मौके से फरार होने में कामयाब रहा. मौके से पुलिस ने निचली क्वालिटी का डालडा, रिफाइंड ऑयल, यूरिया, ग्लूकोस, डिटर्जेंट पाउडर के अलावा सिंथेटिक दूध बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले फैट की जांच के लिए उपकरण बरामद किए.
- एसपी ने घटना पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये इनाम देने की घोषणा की.
- पुलिस मुख्य आरोपी के तलाश में जुटी है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 120 लीटर दूध बरामद किया. पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल खाद सुरक्षा विभाग को दी. मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पीके त्रिपाठी और महेश कुमार भी पहुंचे. अधिरकारियों ने दूध के सैंपल को प्रयोगशाला को भेज दिया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
पुलिस ने मौके से एक बोलेरो पिकअप के अलावा दूध सप्लाई करने के लिए 1000 लीटर का प्लास्टिक टैंक, 15 लीटर वाले चार टीन, पाम आयल, डालडा, एक 40 लीटर की केन में केमिकल आयल, एक 40 लीटर की केन में आयल जैसा तरल पदार्थ, 25 किलोग्राम यूरिया, डिटर्जेंट पाउडर, दो मिक्सर वाली बड़ी मशीन, पीपेट, कीप, परखनली, बिकर, दूध बनाते समय के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और भारी मात्रा में खाली कैन केमिकल के खाली टीन भी बरामद किए गए हैं.