सम्भल: गुन्नौर थाना क्षेत्र में टेंट खोलते समय करंट लगने से मजदूर की मौत गई. इसके बाद कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का पुलिस से टकराव हो गया. गुस्साई भीड़ ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. जाम खुलवाते समय गुस्साए लोगों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव से गुन्नौर कोतवाल समेत पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने भीड़ को काबू किया.
क्या है मामला
⦁ गुन्नौर थाना क्षेत्र के गुहेरा गांव के रहने वाला ज्ञान सिंह गांव रोड आवास में टेंट खोलने गया था.
⦁ टेंट खोलते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
⦁ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया था.
⦁ इसी बीच मृतक के परिजन थाने पहुंचे और कन्या पक्ष व टेंट मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हंगामा करने लगे.
⦁ आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया.
⦁ पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भड़के ग्रामीणों ने थाने पर जमकर पथराव किया.
⦁ इस पथराव में गुन्नौर कोतवाल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
⦁ पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर करीब तीन थानों की फोर्स पहुंची, तब मामला शांत हो सका.