संभल: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पर भड़के हैं. उन्होंने कहा है कि एक आदमी पर हमला होने से हिंदुस्तान के मुसलमानों के महफूज होने का फैसला नहीं हो सकता. अगर आंकड़े मंगवा कर देखे जाएं तो पता चल जाएगा कि मुसलमानों के लिए कौन सा मुल्क महफूज है.
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत में सियासी तूफान मच गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इमरान खान पर हुए हमले के बाद बयान देकर कहा था कि हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित हैं. इस पर संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भड़क उठे. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में सिर्फ एक आदमी पर हमला हो जाने से हिंदुस्तान के मुसलमानों के महफूज होने का फैसला नहीं हो सकता.
इसे भी पढ़े-सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो होने से बिगड़ेगा देश का माहौल
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी पहले विश्व के आंकड़े मंगवा कर जानकारी कर लें कि मुसलमानों के लिए कौन सा मुल्क महफूज है या नहीं. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को नसीहत देते हुए कहा कि वह सोच समझकर बयानबाजी करें.
यह भी पढ़े-शफीकुर्रहमान बर्क बोले, हिंदू मुस्लिम के नाम पर भाजपा फैला रही देश में नफरत