संभल: एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने देश की मस्जिदों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान इतना मुर्दार नहीं है जो मस्जिद तोड़कर मंदिर बनवा देगा. बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए सांसद बर्क ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की पॉलिसी यही रही है कि उन्हें हर मस्जिद में मंदिर दिखाई दे रहा है उनकी यह पॉलिसी पूरी तरह से बेबुनियाद है.
गौरतलब है कि संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने इस तरह की पॉलिसी बना ली है कि सर्वे के नाम पर उन्हें कुछ न कुछ मिल जाएगा और वह अपनी दावेदारी करने लगेंगे, लेकिन बीजेपी और आरएसएस की इन बुनियादी बातों पर कोई भी मस्जिद मंदिर नहीं बन सकती. इसका ख्याल करना पूरी तरह से गलत है. मुसलमान इतना मुर्दार नहीं है कि वह अपनी मस्जिद को मंदिर बनवा देगा. बीजेपी और आरएसएस मस्जिदों के सर्वे कराने का खेल खेलने का काम कर रहे हैं और उनका काम है कि इसके नाम पर लोगों को उलझाए रखो. इसका कुछ न कुछ जवाब मिलेगा और उसी में से कुछ मसाला निकल आएगा.
दरअसल, हाल ही में मैंगलोर की मलाली मस्जिद को लेकर बीजेपी और आरएसएस ने दावा किया था कि मलाली मस्जिद मंदिर तोड़ कर बनाई गई है और इसे लेकर कोर्ट से सर्वे कराने की अपील की है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. इसी मुद्दे पर सपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इसे भी पढे़ं- सांसद बोले- वापस नहीं हुए कृषि कानून, तो उत्तर प्रदेश से भाजपा का होगा सफाया