संभल: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी का संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ा विरोध किया है. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि यह आजम खान के साथ यह जुल्म ज्यादती है. अगर कोई काम जुर्म है तो उसकी हैसियत से कार्रवाई की जाए, ना कि किसी को टारगेट कर कार्रवाई की जाए. इतनी ज्यादती करना और इंसान को इंसानियत की जिंदगी नहीं गुजारने देना बहुत गलत है.
अपने आवास पर बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. बर्क ने सरकार से अनुरोध किया है कि आजम खान के मामले में गौर करें. आजम खान के मुद्दे पर आवाज उठाने के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि सही बात कहने के लिए वह हर वक्त तैयार हैं. सपा सांसद ने कहा कि लोगों को जीने दिया जाए. इलेक्शन अपनी जगह है, सरकार जो कार्रवाई कर रही है वह अपनी जगह है. लेकिन, किसी के खिलाफ स्पेशली कार्रवाई करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. आजम खान उनके पुराने साथी हैं. वे बाबरी मस्जिद कमेटी और समाजवादी के मैदान में साथी रहे हैं. बता दें कि रामपुर में आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है.
यह भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुप्रीम कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज