ETV Bharat / state

भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक के समर्थन में सपा विधायक इकबाल महमूद, बोले- वह शरीफ आदमी हैं - थाने में भाजपा नेता की पिटाई

अमेठी में थाने के अंदर एक भाजपा नेता की सपा विधायक ने पिटाई कर दी थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. वहीं सपा विधायक इकबाल महमूद ने अपनी पार्टी के विधायक का बचाव किया है.

भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक के समर्थन में सपा विधायक इकबाल महमूद
भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक के समर्थन में सपा विधायक इकबाल महमूद
author img

By

Published : May 12, 2023, 5:46 PM IST

भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक के समर्थन में सपा विधायक इकबाल महमूद

संभल : थाने के भीतर भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक का सपा विधायक इकबाल महमूद ने बचाव किया है. उन्होंने विधायक राकेश प्रताप सिंह को शरीफ आदमी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपनी बात कहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. यह पूरी तरह से गलत है. अमेठी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ ज्यादती हुई तो अच्छी बात नहीं होगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीएम योगी विधायक के साथ नाइंसाफी नहीं करेंगे.

संभल विधानसभा सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद ने अमेठी जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर कहा कि वह राजा परिवार से हैं. सत्ताधारी दल से जुड़े लोग सपा के एक चेयरमैन पद के प्रत्याशी को परेशान कर रहे थे. इसे लेकर उनकी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद विधायक धरने पर बैठ गए. उल्टे विधायक के साथ ही मारपीट की गई. विधायक राकेश प्रताप सिंह के थाने के भीतर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा विधायक इकबाल महमूद ने न सिर्फ विधायक राकेश प्रताप सिंह का बचाव किया बल्कि कहा कि अगर विधायक राकेश प्रताप सिंह की बात सुन ली जाती, और उस पर अमल कर लिया जाता तो इतना बड़ा विवाद नहीं होता.

सपा विधायक ने कहा कि सरकार आती है और चली जाती है, लेकिन भाजपा सरकार में परंपरा बन गई है कि जो भी धरना-प्रदर्शन करेगा या फिर अपनी बात रखेगा उसके खिलाफ ही कार्रवाई हो जाती है. विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि आज कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है. कांग्रेस ने कितने सालों तक देश पर राज किया लेकिन आज उसकी क्या हालात है. सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने कहा कि विधायक राकेश प्रताप सिंह अच्छे घराने से हैं. उनके संबंध सत्ताधारी दल के नेताओं से भी हैं. सीएम योगी भी विधायक राकेश प्रताप सिंह को जानते हैं.

गौरतलब है कि अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था. इसमें वह थाने के भीतर भाजपा नेता को पीटते नजर आ रहे थे. इसके बाद विधायक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें : Karnataka Election Exit Poll पर सपा विधायक बोले, भाजपा से अब ऊब चुकी है जनता

भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक के समर्थन में सपा विधायक इकबाल महमूद

संभल : थाने के भीतर भाजपा नेता को पीटने वाले विधायक का सपा विधायक इकबाल महमूद ने बचाव किया है. उन्होंने विधायक राकेश प्रताप सिंह को शरीफ आदमी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपनी बात कहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. यह पूरी तरह से गलत है. अमेठी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ ज्यादती हुई तो अच्छी बात नहीं होगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीएम योगी विधायक के साथ नाइंसाफी नहीं करेंगे.

संभल विधानसभा सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद ने अमेठी जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर कहा कि वह राजा परिवार से हैं. सत्ताधारी दल से जुड़े लोग सपा के एक चेयरमैन पद के प्रत्याशी को परेशान कर रहे थे. इसे लेकर उनकी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद विधायक धरने पर बैठ गए. उल्टे विधायक के साथ ही मारपीट की गई. विधायक राकेश प्रताप सिंह के थाने के भीतर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा विधायक इकबाल महमूद ने न सिर्फ विधायक राकेश प्रताप सिंह का बचाव किया बल्कि कहा कि अगर विधायक राकेश प्रताप सिंह की बात सुन ली जाती, और उस पर अमल कर लिया जाता तो इतना बड़ा विवाद नहीं होता.

सपा विधायक ने कहा कि सरकार आती है और चली जाती है, लेकिन भाजपा सरकार में परंपरा बन गई है कि जो भी धरना-प्रदर्शन करेगा या फिर अपनी बात रखेगा उसके खिलाफ ही कार्रवाई हो जाती है. विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि आज कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है. कांग्रेस ने कितने सालों तक देश पर राज किया लेकिन आज उसकी क्या हालात है. सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने कहा कि विधायक राकेश प्रताप सिंह अच्छे घराने से हैं. उनके संबंध सत्ताधारी दल के नेताओं से भी हैं. सीएम योगी भी विधायक राकेश प्रताप सिंह को जानते हैं.

गौरतलब है कि अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था. इसमें वह थाने के भीतर भाजपा नेता को पीटते नजर आ रहे थे. इसके बाद विधायक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें : Karnataka Election Exit Poll पर सपा विधायक बोले, भाजपा से अब ऊब चुकी है जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.