संभलः थाना बनियाठेर के ग्राम औरंगपुर सिलेक्टा में 22 मार्च को एक औरत की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी. मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष थी. वारदात की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बनियाठेर पुलिस ने बुधवार को मृतका के बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सवा करोड़ की स्मैक बरामद
संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया की 22 मार्च को ग्राम औरंगपुर सेलेटा थाना बनियाठेर अंतर्गत एक औरत की हत्या हुई थी. मरने वाली महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि घर के मुखिया ने एक भाई के नाम प्लॉट कर दिया था, इससे एक बेटा और बहू नाराज हो गए और उन्होंने अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपियों का कहना है कि उनकी माता उन्हें परेशान करती थीं. उनका एक प्लॉट उनके भाई के नाम कर दिया था. इससे तंग आकर इन दोनों ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.