संभलः संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 307 वीं रैंक हासिल कर संभल के शिवांग रस्तोगी ने आईएएस बन गए हैं. शिवांग रस्तोगी ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. उनकी इस कामयाबी से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है. शिवांग रस्तोगी के आईएएस बनने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, शिवांग रस्तोगी ने अपनी सफलता का क्रेडिट भगवान और अपने माता-पिता को दिया है.
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. संभल सदर इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय निवासी मनमोहन रस्तोगी के बेटे शिवांग रस्तोगी ने बेहद कठिन मानी जाने वाली आईएएस की परीक्षा को उत्तीर्ण कर परिवार के साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया है. अपने चौथे प्रयास में आईएएस परीक्षा पास करने पर शिवांग रस्तोगी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शिवांग रस्तोगी को आईएएस में 307 रैंक मिली है.
दिल्ली से घर लौटे शिवांग रस्तोगी का परिजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. वहीं, घर पर रिश्तेदार, सगे-संबंधियों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे परिवार के लोग बेहद खुश नजर आए. शिवांग रस्तोगी के पिता मनमोहन रस्तोगी और मां रीती रस्तोगी के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वह अपने बेटे की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रही हैं.
आईएएस बने शिवांग रस्तोगी ने बताया कि आज का दिन उनके लिए बेहद खुशी का दिन है. उन्होंने बताया कि संभल के बाल विद्या मंदिर से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाददिल्ली के विश्वविद्यालय से बीकॉम किया. आईएएस की तैयारी की. 2020 और 2021 में आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता तो मिली, लेकिन मुख्य परीक्षा में असफलता मिली. मगर, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और चौथी बार 2022 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की. इसके बाद अब परिणाम आया और उन्हें 307 रैंक मिली. उन्होंने आईएएस बनने का श्रेय भगवान और अपने माता पिता को दिया है.
वहीं, शिवांग रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने हमेशा से देश सेवा करने की ठानी थी और हमेशा से यही सोचा कि देश के लिए कुछ करना है. आज वह अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं. आईएएस बनकर अब देश सेवा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में और नारी सशक्तिकरण को लेकर कुछ करना चाहते हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में काम करने के बाद ही हम आगे बढ़ पाएंगे. शिवांग रस्तोगी ने उन परीक्षार्थियों को सलाह दी है जो परीक्षा में असफल होने के बाद घर बैठ जाते हैं. उन्होंने ऐसे परीक्षार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि वह असफलता से नहीं डरे बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें और तब तक मैदान में डटे रहें जब तक आप सफल नहीं हो जाएं.
पढ़ेंः UPSC 2022 Exam results : कानपुर की कृतिका को मिली 66 वीं रैंक, माता-पिता का सपना किया पूरा