संभल: ब्रिटेन में भारतीय मूल के अल्पसंख्यक ऋषि सुनक के पीएम बनने पर संभल लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बने. अल्पसंख्यक पीएम बनने पर लगी रोक को हटाया जाए.
शफीकुर्रहमान बर्क जानकारी देते हुए ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम बनने पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम एवं शशि थरूर के ट्वीट पर एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 'कांग्रेस नेताओं का कहना सही है. मैं उनकी बात को डीटो करता हूं. हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक पीएम बनना चाहिए, इसमे कोई बुराई नहीं है और यह मेरी ख्वाहिश है.' हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यक पीएम बने वहीं दारूल उलूम देवबंद की मान्यता पर शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि दारूल उलूम देवबन्द से बहुत से मदरसे जुड़े हैं. यह बहुत पुराना मदरसा है. अगर कहीं कोई कमी है तो उसको पूरा किया जाना चाहिए. देवबन्द को वह हैसियत हासिल है, जो मान्यता प्राप्त को हासिल है. दारूल उलूम को मान्यता की जरूरत नहीं है. अगर कहीं कमी है तो सरकार उसको पूरा करे.'
यह भी पढे़ं:सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, नीयत साफ हो तो खत्म हो जाएगा आतंकवाद