ETV Bharat / state

पुलिस ने टेक्नीशियन की मौत का किया खुलासा, परिजनों के सामने की थी आत्महत्या - संभल ताजा खबर

संभल के असमोली थाना इलाके में 11 मई को हुई मोबाइल टेक्नीशियन की मौत को पुलिस ने सुलझा दिया है. गहनता से जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि मोबाइल टेक्नीशियन की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि उसने आत्महत्या की थी. पुलिस ने हत्या के मुकदमे को आत्महत्या में तरमीम कर दिया है.

sambhal police revealed the mobile technician death cases  revealed the mobile technician death cases  sambhal police  sambhal news  sambhal today news  पुलिस ने टेक्नीशियन की मौत का किया खुलासा  टेक्नीशियन की मौत का मामला  संभल खबर  संभल ताजा खबर  संभल क्राइम खबर
पुलिस ने टेक्नीशियन की मौत का किया खुलासा
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:27 PM IST

संभल: जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर में 11 मई को निजी मोबाइल कंपनी के टेक्नीशियन की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. टेक्नीशियन के परिजनों ने 4 लोगों पर गोली मारने आरोप लगाया था. जब पुलिस ने परिवार के लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ कि यह हत्या नहीं आत्महत्या थी.

क्या है पूरा मामला
जिले के असमोली थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के दिनेश एक निजी मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. दिनेश की 11 मई की रात 2:00 बजे मौत हो गई थी. इस मौत को परिवार वालों ने हत्या बताया था. तब से लेकर पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. परिवार वालों ने बताया कि चार अज्ञात बदमाशों ने दिनेश को गोली मार कर हत्या कर दी है. इस प्रकरण में पुलिस ने सख्ती से दिनेश कुमार के पिता किरणपाल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार टावर टेक्नीशियन का काम करता था और कभी-कभी एक सप्ताह में वह घर आता था.

पिता की डांट से हुआ था आहत
11 मई की रात को दिनेश शराब पीकर घर में आया था. उसके पास एक तमंचा भी था. खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. रात में उठकर दिनेश बुरी नियत से अपने छोटे भाई के कमरे में घुस गया. छोटे भाई की पत्नी कमरे से निकल भागी. छोटे भाई की पत्नी ने अपने ससुर किरणपाल को सारी घटना बताई. तब सारी घटना सुनकर पिता ने दिनेश कुमार को काफी डांटा फटकारा था. दिनेश को पूरे परिवार के सामने डांटना नागवार गुजरा. इसके बाद उसने तमंचे से गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-संभल में दो पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, देखें वीडियो

जब स्वजनों ने यह हादसा देखा तो पूरा परिवार घबरा गया. डर के कारण तमंचे को उठाकर पिता ने भूसे के कमरे में रख दिया. शोर मचाते हुए हत्या का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश के पिता किरण पाल की निशानदेही पर भूसा के कमरे से तमंचा भी बरामद कर लिया है. हत्या के मुकदमे को आत्महत्या में पुलिस ने तरमीम किया है.

संभल: जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर में 11 मई को निजी मोबाइल कंपनी के टेक्नीशियन की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. टेक्नीशियन के परिजनों ने 4 लोगों पर गोली मारने आरोप लगाया था. जब पुलिस ने परिवार के लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ कि यह हत्या नहीं आत्महत्या थी.

क्या है पूरा मामला
जिले के असमोली थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के दिनेश एक निजी मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. दिनेश की 11 मई की रात 2:00 बजे मौत हो गई थी. इस मौत को परिवार वालों ने हत्या बताया था. तब से लेकर पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. परिवार वालों ने बताया कि चार अज्ञात बदमाशों ने दिनेश को गोली मार कर हत्या कर दी है. इस प्रकरण में पुलिस ने सख्ती से दिनेश कुमार के पिता किरणपाल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार टावर टेक्नीशियन का काम करता था और कभी-कभी एक सप्ताह में वह घर आता था.

पिता की डांट से हुआ था आहत
11 मई की रात को दिनेश शराब पीकर घर में आया था. उसके पास एक तमंचा भी था. खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. रात में उठकर दिनेश बुरी नियत से अपने छोटे भाई के कमरे में घुस गया. छोटे भाई की पत्नी कमरे से निकल भागी. छोटे भाई की पत्नी ने अपने ससुर किरणपाल को सारी घटना बताई. तब सारी घटना सुनकर पिता ने दिनेश कुमार को काफी डांटा फटकारा था. दिनेश को पूरे परिवार के सामने डांटना नागवार गुजरा. इसके बाद उसने तमंचे से गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-संभल में दो पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, देखें वीडियो

जब स्वजनों ने यह हादसा देखा तो पूरा परिवार घबरा गया. डर के कारण तमंचे को उठाकर पिता ने भूसे के कमरे में रख दिया. शोर मचाते हुए हत्या का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश के पिता किरण पाल की निशानदेही पर भूसा के कमरे से तमंचा भी बरामद कर लिया है. हत्या के मुकदमे को आत्महत्या में पुलिस ने तरमीम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.