संभल: जिले में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने यह कार्रवाई थाना बनियाठेर के गोपालपुर से देवरी दनोरी जाने वाले रास्ते पर चलने वाली अवैध फैक्ट्री के खिलाफ की है. पुलिस ने मौके से 2 बंदूक, 14 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस और 4 खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: संभल में एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
यह है पूरा मामला
थाना बनियाठेर के गोपालपुर से देवरी दनोरी जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सफदर संभल का रहने वाला है. पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.