ETV Bharat / state

फरार चल रहे 10 हजार के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा - 10 हजार के इनामी गैंगस्टर

संभल पुलिस ने फरार चल रहे 10 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और स्कूटी बरामद की है.

Etv Bharat
sambhal Police arrested crook
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:09 PM IST

संभलः जिले में वांछित बदमाशों की धरपकड़ लिए थाना कोतवाली संभल पुलिस की अभियान जारी है. इस अभियान के तहत शुकवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 10000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध शस्त्र और स्कूटी बरामद की है. आरोपी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे हारून नाम के बदमाश को वाजिदपुरम के पास गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर एवं दो कारतूस 12 बोर की बरामद किए गए हैं. जबकि फर्जी नंबर पर चल रही स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने इनामी गैंगेस्टर का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया है. एएसपी ने बताया कि बदमाश हारून पर ₹10000 का इनाम घोषित था, वह असमोली थाने से वांछित चल रहा था.

गौरतलब है कि इससे पहले संभल बनिया ठेर थाना पुलिस ने 18 दिसंबर को 10000 के इनामी बदमाश बाबू उर्फ पिल्लन को गिरफ्तार किया था, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने इनाम घोषित किया था, वही, 25 दिसंबर को जुनावई थाना पुलिस ने पिंटू नाम के 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की थी.

आरोपी पिंटू 302 के तहत फरार चल रहा था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेजा था. वहीं, सदर पुलिस ने 29 दिसंबर को गैंगस्टर एक्ट के एक अन्य आरोपी जावेद के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने डीएम के आदेश पर जावेद की दस लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति को कुर्क किया.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संभल जिले में लगातार अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी है जो अपराधी विभिन्न मामलों में वांछित हैं. उन पर शिकंजा कसने के लिए यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक फरार चल रहे बदमाश पुलिस के हत्थे ना चढ़ जाएं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संभलः जिले में वांछित बदमाशों की धरपकड़ लिए थाना कोतवाली संभल पुलिस की अभियान जारी है. इस अभियान के तहत शुकवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 10000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध शस्त्र और स्कूटी बरामद की है. आरोपी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे हारून नाम के बदमाश को वाजिदपुरम के पास गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर एवं दो कारतूस 12 बोर की बरामद किए गए हैं. जबकि फर्जी नंबर पर चल रही स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने इनामी गैंगेस्टर का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया है. एएसपी ने बताया कि बदमाश हारून पर ₹10000 का इनाम घोषित था, वह असमोली थाने से वांछित चल रहा था.

गौरतलब है कि इससे पहले संभल बनिया ठेर थाना पुलिस ने 18 दिसंबर को 10000 के इनामी बदमाश बाबू उर्फ पिल्लन को गिरफ्तार किया था, जो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने इनाम घोषित किया था, वही, 25 दिसंबर को जुनावई थाना पुलिस ने पिंटू नाम के 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की थी.

आरोपी पिंटू 302 के तहत फरार चल रहा था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेजा था. वहीं, सदर पुलिस ने 29 दिसंबर को गैंगस्टर एक्ट के एक अन्य आरोपी जावेद के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने डीएम के आदेश पर जावेद की दस लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति को कुर्क किया.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संभल जिले में लगातार अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी है जो अपराधी विभिन्न मामलों में वांछित हैं. उन पर शिकंजा कसने के लिए यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक फरार चल रहे बदमाश पुलिस के हत्थे ना चढ़ जाएं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.