ETV Bharat / state

दिल्ली मे हिंसा के बाद सम्भल में हाई अलर्ट, आईजी ने डाला डेरा - सम्भल में हाई अलर्ट

दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हुई हिंसक घटना को लेकर यूपी के संभल में भी अलर्ट जारी है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसको देखते हुए आईजी के निर्देश पर पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया.

etv bharat
संभल पुलिस का फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 1:25 PM IST

संभल: दिल्ली में सीएए के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद जिले में पुलिस विभाग अलर्ट पर है. सार्वजनिक स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. इसके साथ ही शहर में शांति व्यवस्था को लेकर 5 अन्य इंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आईजी व एसपी ने शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान आईजी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.

जिले में अलर्ट जारी.

दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ सांप्रदायिक दंगों को लेकर संभल पुलिस अलर्ट है. दरअसल, नागरिकता कानून के खिलाफ जिले में बीते 19 और 1 दिसंबर को उग्र प्रदर्शन हो चुका है. इसको लेकर पुलिस विभाग एक बार फिर सक्रिय दिख रहा है. शासन से आदेश पर आईजी रमित शर्मा ने जिले में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

आईजी ने चौधरी सराय पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के साथ जिले के सभी थानों में मौजूदा दंगा नियंत्रण उपकरणों का जायजा लिया. इस दौरान आईजी के नेतृत्व में पुलिस बलों विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी दंगाइयों पर पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस की आईटी सेल सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है.

जनपद स्थित आसपास के इलाके में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर जनता से संवाद किया गया और लोगों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन उनके साथ है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

संभल: दिल्ली में सीएए के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद जिले में पुलिस विभाग अलर्ट पर है. सार्वजनिक स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. इसके साथ ही शहर में शांति व्यवस्था को लेकर 5 अन्य इंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आईजी व एसपी ने शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान आईजी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.

जिले में अलर्ट जारी.

दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ सांप्रदायिक दंगों को लेकर संभल पुलिस अलर्ट है. दरअसल, नागरिकता कानून के खिलाफ जिले में बीते 19 और 1 दिसंबर को उग्र प्रदर्शन हो चुका है. इसको लेकर पुलिस विभाग एक बार फिर सक्रिय दिख रहा है. शासन से आदेश पर आईजी रमित शर्मा ने जिले में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

आईजी ने चौधरी सराय पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के साथ जिले के सभी थानों में मौजूदा दंगा नियंत्रण उपकरणों का जायजा लिया. इस दौरान आईजी के नेतृत्व में पुलिस बलों विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी दंगाइयों पर पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस की आईटी सेल सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है.

जनपद स्थित आसपास के इलाके में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर जनता से संवाद किया गया और लोगों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन उनके साथ है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.