संभल : यूपी सरकार के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख रविवार काे जिले में पहुंचे. वह भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के पिता के तेरहवीं संस्कार में शामिल हाेने आए थे. इस दौरान उन्हाेंने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. कहा कि सपा को अकल आने में कई दिन लग गए. उन्होंने कहा कि किसी भी दल या व्यक्ति को धार्मिक मामले पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.
कृषि राज्य मंत्री ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा शूद्र वाले पोस्टर हटाए जाने की बात पर कहा कि समाजवादी पार्टी को अकल आने में कई दिन लग गए. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी का हो, किसी भी समाज का हो, उसे कभी भी किसी के धार्मिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. बगैर सोचे समझे पार्टियों के लोग इस तरह के बयान देते हैं. किसी भी समाज के बारे में या किसी भी ग्रंथ के बारे में बयान देना ठीक नहीं है.
बलदेव सिंह औलख ने सपा सांसद डॉ बर्क के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर कहा कि मुझे उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. उन्होंने कभी कोई अच्छा बयान नहीं दिया है. हमेशा उल्टा बयान ही दिया है. उनके बयान समाज को तोड़ने वाले होते हैं. अब्दुल्ला आजम के वोट देने के अधिकार छिन जाने पर बोले कि यह कोर्ट का फैसला है. कोर्ट के निर्णय का हम सम्मान करते हैं. निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी निकाय चुनाव होंगे. हमारी पार्टी की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बाेले-परफॉर्मेंस के आधार पर जनता के बीच जाएगी पार्टी