संभल : जिले के चंदौसी में रोटरी क्लब और सिटी स्टार ने वर्ल्ड डिसीज-डे पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली पटपड़गंज दिल्ली के सहयोग से ढाई किलोमीटर लम्बी वॉकथॉन का आयोजन कियाा. इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर चंदौसी बाल विद्या मंदिर से वॉकथॉन शुभारंभ किया. यह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेशन रोड, फुव्वारा, मुरादाबाद गेट, बड़ा बाजार, पुरानी पैंठ होते हुए राम कृष्ण धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुई. शहर के प्रमुख लोगों के साथ ही इस वॉकथॉन में आईएमए के डॉक्टर भी शामिल हुए.
एसपी संभल ने लोगों को दी जानकारी
एसपी संभल ने इस दौरान कहा कि जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए सुबह की दौड़ और टहलना बेहद जरूरी है. यह इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य के लिए मॉर्निंग वॉक जरूर करनी चाहिए. इस अवसर पर एसडीएम, सीओ और कोतवाली प्रभारी चंदौसी के साथ मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से आमंत्रित न्यूरो सर्जन, डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही.