संभल: जिले में बाढ़ में उफनाई सोत नदी के तेज बहाव में पेंट लादकर जा रही एक पिकअप पलट गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला. हादसे के दौरान गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि हादसे में गाड़ी में रखा करीब पांच लाख रुपए कीमत का पेंट खराब हो गया.
यह तस्वीर संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के गांव थरेसा जयसिंह की बताई गई हैं. यहां बाढ़ और बारिश के पानी से उफना रही सोत नदी के पानी के तेज बहाव में पेंट से लदा लोडर पलट गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह गाड़ी पानी के तेज बहाव में पलट गई है. इससे गाड़ी में रखा पेंट खराब हो गया. गनीमत रही कि कोई हादसे में हताहत नहीं हुआ. गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. गाड़ी के पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वाहन को पानी के तेज बहाव से बाहर निकालने के लिए लोगों ने ट्रैक्टर की मदद ली लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई.
इसके बाद जेसीबी को बुलाया गया और जेसीबी तथा ट्रैक्टर के माध्यम से लोगों ने गाड़ी को बाहर निकाला. वाहन स्वामी अमन सिंह ने बताया कि गाड़ी में 5 लाख रुपए कीमत का पेंट रखा था जो खराब हो गया है. जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया है. बहरहाल 2 दिन की लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: फिल्म कराची टू नोएडा के नाम को IMPPA ने किया खारिज, फिल्म निर्माता बोले- इसके पीछे मनसे
ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दिन पैदा हुए बच्चों के नाम 'चंद्रयान और चांदनी' रखा