संभल: जनपद के चंदौसी इलाके में जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है. यहां नालियां भरी हुई हैं, जल निकासी नहीं हो रही है. थोड़ी सी बारिश होते ही सड़कें नदी बन जाती है. इतना ही नहीं पुरानी कचहरी स्टेशन रोड वाली मुख्य सड़क पर छात्रों और राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीयों का कहना है कि सड़क पर पानी भरने से आम राहगीरों छात्रों और शहर से बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
बारिश के मौसम में वैसे तो पूरे जनपद में जगह-जगह जलभराव की समस्या सामने आती है. ऐसा ही नजारा संभल की मुख्य तहसील चंदौसी का है. चंदौसी जिला मुख्यालय से मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद यहां की सड़कों का हाल बदहाल है.चंदौसी के मुख्य मार्गों का बाल ऐसा है कि मात्र 10 मिनट की बारिश में ही यह सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो जाती हैं. लोग पुरानी कचहरी के पास स्टेशन रोड वाली सड़क से न्यायालय तक पहुंचते हैं. यह सड़क चंदौसी के मशहूर पॉइंट फव्वारा चौक को भी जोड़ती है. पुरानी कचहरी के पास स्टेशन रोड वाली सड़क पर पानी भरने से आम राहगीरों, छात्रों और शहर से बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.
यहां के स्थानीय निवासी राजेश कुमार बताते हैं कि सड़क पर पास में ही नगरपालिका का ऑफिस भी है.शहर का मुख्य चौक फव्वारा चौक भी इस सड़क पर ही है. जब यहां पानी भरता है तो पूरे चंदौसी की जनता को परेशान होना पड़ता है. पानी भरने से इस रोड के दुकानदारों को भी भारी परेशानी होती है, पानी भरा होने के कारण बारिश रुकने के बाद भी दुकान पर ग्राहक नहीं आ पाते.
वहीं इसी रोड पर फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले नौशाद का कहना है कि 5 मिनट की बारिश में पूरी सड़क पानी से लबालब हो जाती है, जबकि यह सड़क शहर की मुख्य सड़क है.नगर पालिका से कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुध नहीं लेता.
इसे भी पढ़ें- जलभराव से परेशान लोग कर रहे पलायन, घरों पर लगाए 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर