ETV Bharat / state

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मंत्री गुलाब देवी बोलीं- कुर्सी के लिए नेहरू ने कराए थे देश के टुकड़े - बंटवारे का दर्द

यूपी में सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance day) का आयोजन किया गया. इस दौरान बंटवारे का दर्द झेल चुके लोगों ने कई भयावह कहानियों को साझा किया.

Partition Horrors Remembrance day
Partition Horrors Remembrance day
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:53 PM IST

संभल में मंत्री गुलाब देवी ने संबोधित किया.

संभल : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर यूपी के कई जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने देश के विभाजन के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को कसूरवार ठहराया. कहा कि नेहरू ने कुर्सी हथियाने की भूख में सारी शर्तें मानी, इसलिए देश के टुकड़े-टुकड़े हो गए. उन्होंने लाखों लोगों के खून से भारत की भूमि को नहला दिया.

देश पर नहीं आने देंगे कोई आंच : संभल में भाजपा के जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं संभल की चंदौसी सीट से भाजपा विधायक गुलाब देवी ने कहा कि देश के विभाजन के लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार हैं. उनके मन में कुर्सी हथियाने की भूख थी. इसलिए उन्होंने सभी शर्ते मान ली. उस समय घृणा का जो बीज बोया गया, उन्हें नष्ट करने के लिए हमारी आने वाली पीढ़ियों को तैयार रहना होगा. गुलाब देवी ने कहा कि यह बात समझने में हर कोई नाकाम रहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू अगर राष्ट्रवादी थे, उनका विश्वास धर्मनिरपेक्षता में था तो वह अचानक धर्म के नाम पर होने वाले विभाजन को लेकर कैसे सहमत हो गए. गुलाब देवी ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी सरकार है. कार्यकर्ताओं को चाहे कुछ भी करना पड़े देश के अस्तित्व पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी.

प्रयागराज में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
प्रयागराज में निकाली गई तिरंगा यात्रा.

प्रयागराज में निकाली गई तिरंगा यात्रा : देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी की अपील के बाद हर घर तिरंगा अभियान तेज गति के साथ चलाया जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज में एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था यूपी बोर्ड की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा की शुरुआत यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने की. यूपी बोर्ड मुख्यालय से शुरू होकर तिरंगा यात्रा सिविल लाइन के नेताजी सुभाष चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की अपर सचिव विभा मिश्रा, उपसचिव प्रशासन पूनम मिश्रा आदि ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

वाराणसी में मदरसे में हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे.

मदरसे में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे : वाराणसी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कच्चीबाग मदरसा जामिया अरबिया जियाउल उलूम में भी कार्यक्रम हुआ. हाथों में तिरंगा लिए बच्चों और शिक्षकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. छात्रों ने इस दौरान तिरंगे एक साथ सेल्फी भी ली. मदरसे के कार्यवाहक प्रधानाचार्य काजी फजल अहमद ने बताया कि बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं हरिश्चंद्र पीजी कालेज के पूर्व महामंत्री रहे शुभम कुमार सेठ भी इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे.

वाराणसी में हुए कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.
वाराणसी में हुए कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.

वाराणसी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस ने बोए थे अलगाव के बीज : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी वाराणसी में विविध आयोजनों में शामिल होने के लिए पहुंचे. उन्होंने झूलेलाल मन्दिर में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कहा कि कांग्रेस ने ही देश के अलगाव के बीज बोए थे. प्रदर्शनी में लोगों ने विभाजन विभीषिका से संबंधित एक-एक चित्र को बारीकी से देखा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घोसी विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि सबको अपनी बातें कहने का अधिकार है. जनता को तय करना है कि कौन कितनी सीटें जीतेगा.

संतकबीर नगर में जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

संतकबीरनगर में जल शक्ति मंत्री बोले-जातिवाद से ऊपर उठने की जरूरत : संतकबीरनगर में पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मौन रैली में हिस्सा लिया. हीरालाल इंटर कालेज में हुई संगोष्ठी में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में जगह-जगह दंगे होते थे, जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी है, देश में आपसी भाईचारा और शांति का माहौल कायम है. उन्होंने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. देश की एकता व अखंडता के लिए देश को सभी लोगों को जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है.

वाराणसी में प्रभातफेरी निकाली गई.
वाराणसी में प्रभातफेरी निकाली गई.

वाराणसी में एनडीआरएफ ने निकाली प्रभात फेरी : वाराणसी में एनडीआरएफ ने प्रभाती फेरी निकाली. उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इससें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया.

महाराजगंज में मौन यात्रा निकाली गई.

महाराजगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा : महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया. मौन जुलूस से पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई. धनेवा स्थित सांसद आवास से कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिरंगा लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में निकले. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. यही वह तारीख है जब देश का विभाजन हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से हम उन लाखों लोगों को याद किए बिना ही आजादी का जश्न मना रहे थे. जिला संयोजक संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, प्रमुख राम हरख गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, वेद शुक्ला, आनंद वर्मा आदि थे.

गोंडा में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

गोंडा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले-किसी को जबरन लीडर नहीं बना सकते : गोंडा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन जय महल मैरेज हॉल में किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस की सात पुस्तें मिलकर भी राहुल गांधी को लीडर नहीं बना सकते हैं. आप किसी को जबरदस्ती लीडर नहीं बना सकते. दो नेताओं की जिद ने भारत का विभाजन कराया. नेहरू व जिन्ना की जिद ने विभाजन कराया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार देश की जनता समझा रही है लेकिन राहुल गांधी किसी भी कीमत पर समझने को तैयार नहीं हैं.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

प्रयागराज में निकली पदयात्रा : प्रयागराज में पदयात्रा निकाली गई. इसके बाद गोष्ठी भी हुई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर पर मायावती द्वारा दिए गए बयान का स्वागत किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया. एमएलएन मेडिकल कॉलेज में हुई गोष्ठी में भी डिप्टी सीएम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने कहाकि आजादी से पहले जिन लोगों ने भारत की स्थिति को देखा या उसके दर्द को महसूस किया है, या किताबों में उन हालात के बारे में पढ़ा है. उन सभी के मन में यह प्रश्न जरूर उठता है कि देश का विभाजन क्यों हुआ, दूसरी बार फिर से देश में विभाजन की स्थिति न आए, इसके लिए देश के सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हालात चाहे जैसे भी हो हम अपने देश का विभाजन अब नहीं होने देंगे.

आगरा में यमुना मैया की विशेष आरती की गई.

आगरा में यमुना मैया की विशेष आरती : आगरा के प्राचीन कैलाश मंदिर में आठ साल से अनवरत हर सोमवार की शाम को यमुना मैया की आरती हो रही है. प्राचीन मंदिर के महंत गौरव गिरी और श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से हर दिन मां यमुना की भव्य आरती होती है. सोमवार को शहीदों के नाम पर यह आरती की गई. श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यमुना आरती में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

कानपुर में पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा.

कानपुर में हाथों में तिरंगा लेकर निकले पुलिस कर्मी : शहर के बड़ा चौराहा स्थित भारत माता मंदिर के पास पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी समेत अन्य आला अफसर हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. महिला पुलिसकर्मियों ने तो बिना देरी के ही अपने स्मार्टफोन से इस यादगार गौैरवमयी पल को सेल्फी के रूप में कैद किया. शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने से पहले महापौर प्रमिला पांडेय ने बुलडोजर पर खड़े होकर तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कई पार्षद उनके साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सांसद मेनका गांधी बोलीं- हम भी रिफ्यूजी बनकर आए थे भारत, सदियों तक नहीं भरेगा जख्म

आलोचनाओं को दरकिनार कर स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए ब्रजेश पाठक को जारी रखने होंगे प्रयास

संभल में मंत्री गुलाब देवी ने संबोधित किया.

संभल : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर यूपी के कई जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने देश के विभाजन के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को कसूरवार ठहराया. कहा कि नेहरू ने कुर्सी हथियाने की भूख में सारी शर्तें मानी, इसलिए देश के टुकड़े-टुकड़े हो गए. उन्होंने लाखों लोगों के खून से भारत की भूमि को नहला दिया.

देश पर नहीं आने देंगे कोई आंच : संभल में भाजपा के जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं संभल की चंदौसी सीट से भाजपा विधायक गुलाब देवी ने कहा कि देश के विभाजन के लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार हैं. उनके मन में कुर्सी हथियाने की भूख थी. इसलिए उन्होंने सभी शर्ते मान ली. उस समय घृणा का जो बीज बोया गया, उन्हें नष्ट करने के लिए हमारी आने वाली पीढ़ियों को तैयार रहना होगा. गुलाब देवी ने कहा कि यह बात समझने में हर कोई नाकाम रहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू अगर राष्ट्रवादी थे, उनका विश्वास धर्मनिरपेक्षता में था तो वह अचानक धर्म के नाम पर होने वाले विभाजन को लेकर कैसे सहमत हो गए. गुलाब देवी ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी सरकार है. कार्यकर्ताओं को चाहे कुछ भी करना पड़े देश के अस्तित्व पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी.

प्रयागराज में निकाली गई तिरंगा यात्रा.
प्रयागराज में निकाली गई तिरंगा यात्रा.

प्रयागराज में निकाली गई तिरंगा यात्रा : देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी की अपील के बाद हर घर तिरंगा अभियान तेज गति के साथ चलाया जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज में एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था यूपी बोर्ड की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा की शुरुआत यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने की. यूपी बोर्ड मुख्यालय से शुरू होकर तिरंगा यात्रा सिविल लाइन के नेताजी सुभाष चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की अपर सचिव विभा मिश्रा, उपसचिव प्रशासन पूनम मिश्रा आदि ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

वाराणसी में मदरसे में हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे.

मदरसे में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे : वाराणसी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कच्चीबाग मदरसा जामिया अरबिया जियाउल उलूम में भी कार्यक्रम हुआ. हाथों में तिरंगा लिए बच्चों और शिक्षकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. छात्रों ने इस दौरान तिरंगे एक साथ सेल्फी भी ली. मदरसे के कार्यवाहक प्रधानाचार्य काजी फजल अहमद ने बताया कि बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं हरिश्चंद्र पीजी कालेज के पूर्व महामंत्री रहे शुभम कुमार सेठ भी इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे.

वाराणसी में हुए कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.
वाराणसी में हुए कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.

वाराणसी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस ने बोए थे अलगाव के बीज : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी वाराणसी में विविध आयोजनों में शामिल होने के लिए पहुंचे. उन्होंने झूलेलाल मन्दिर में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कहा कि कांग्रेस ने ही देश के अलगाव के बीज बोए थे. प्रदर्शनी में लोगों ने विभाजन विभीषिका से संबंधित एक-एक चित्र को बारीकी से देखा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घोसी विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि सबको अपनी बातें कहने का अधिकार है. जनता को तय करना है कि कौन कितनी सीटें जीतेगा.

संतकबीर नगर में जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

संतकबीरनगर में जल शक्ति मंत्री बोले-जातिवाद से ऊपर उठने की जरूरत : संतकबीरनगर में पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मौन रैली में हिस्सा लिया. हीरालाल इंटर कालेज में हुई संगोष्ठी में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में जगह-जगह दंगे होते थे, जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी है, देश में आपसी भाईचारा और शांति का माहौल कायम है. उन्होंने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. देश की एकता व अखंडता के लिए देश को सभी लोगों को जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है.

वाराणसी में प्रभातफेरी निकाली गई.
वाराणसी में प्रभातफेरी निकाली गई.

वाराणसी में एनडीआरएफ ने निकाली प्रभात फेरी : वाराणसी में एनडीआरएफ ने प्रभाती फेरी निकाली. उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इससें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया.

महाराजगंज में मौन यात्रा निकाली गई.

महाराजगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा : महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया. मौन जुलूस से पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई. धनेवा स्थित सांसद आवास से कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिरंगा लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में निकले. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है. यही वह तारीख है जब देश का विभाजन हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से हम उन लाखों लोगों को याद किए बिना ही आजादी का जश्न मना रहे थे. जिला संयोजक संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, प्रमुख राम हरख गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, वेद शुक्ला, आनंद वर्मा आदि थे.

गोंडा में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

गोंडा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले-किसी को जबरन लीडर नहीं बना सकते : गोंडा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन जय महल मैरेज हॉल में किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस की सात पुस्तें मिलकर भी राहुल गांधी को लीडर नहीं बना सकते हैं. आप किसी को जबरदस्ती लीडर नहीं बना सकते. दो नेताओं की जिद ने भारत का विभाजन कराया. नेहरू व जिन्ना की जिद ने विभाजन कराया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार देश की जनता समझा रही है लेकिन राहुल गांधी किसी भी कीमत पर समझने को तैयार नहीं हैं.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

प्रयागराज में निकली पदयात्रा : प्रयागराज में पदयात्रा निकाली गई. इसके बाद गोष्ठी भी हुई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर पर मायावती द्वारा दिए गए बयान का स्वागत किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया. एमएलएन मेडिकल कॉलेज में हुई गोष्ठी में भी डिप्टी सीएम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने कहाकि आजादी से पहले जिन लोगों ने भारत की स्थिति को देखा या उसके दर्द को महसूस किया है, या किताबों में उन हालात के बारे में पढ़ा है. उन सभी के मन में यह प्रश्न जरूर उठता है कि देश का विभाजन क्यों हुआ, दूसरी बार फिर से देश में विभाजन की स्थिति न आए, इसके लिए देश के सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हालात चाहे जैसे भी हो हम अपने देश का विभाजन अब नहीं होने देंगे.

आगरा में यमुना मैया की विशेष आरती की गई.

आगरा में यमुना मैया की विशेष आरती : आगरा के प्राचीन कैलाश मंदिर में आठ साल से अनवरत हर सोमवार की शाम को यमुना मैया की आरती हो रही है. प्राचीन मंदिर के महंत गौरव गिरी और श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से हर दिन मां यमुना की भव्य आरती होती है. सोमवार को शहीदों के नाम पर यह आरती की गई. श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यमुना आरती में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

कानपुर में पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा.

कानपुर में हाथों में तिरंगा लेकर निकले पुलिस कर्मी : शहर के बड़ा चौराहा स्थित भारत माता मंदिर के पास पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी समेत अन्य आला अफसर हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. महिला पुलिसकर्मियों ने तो बिना देरी के ही अपने स्मार्टफोन से इस यादगार गौैरवमयी पल को सेल्फी के रूप में कैद किया. शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने से पहले महापौर प्रमिला पांडेय ने बुलडोजर पर खड़े होकर तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कई पार्षद उनके साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सांसद मेनका गांधी बोलीं- हम भी रिफ्यूजी बनकर आए थे भारत, सदियों तक नहीं भरेगा जख्म

आलोचनाओं को दरकिनार कर स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए ब्रजेश पाठक को जारी रखने होंगे प्रयास

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.