ETV Bharat / state

टीचर को जेल भेजने पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- मुजफ्फरनगर मामले में नहीं हुई कार्रवाई, फिर यहां क्यों ? - संभल स्कूल मुजफ्फरनगर केस

संभल में स्कूल की शिक्षिका ने गैर समुदाय के बच्चे की अल्पसंख्यक बच्चे से पिटाई (Sambhal school child beating case)करा दी थी. इस मामले में शिक्षिका को जेल भेज दिया गया. सपा सांसद डॉ. बर्क ने इस पर नाराजगी जताई है.

सपा सांसद ने शिक्षिका को जेल भेजने पर एतराज जताया है.
सपा सांसद ने शिक्षिका को जेल भेजने पर एतराज जताया है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 6:10 PM IST

सपा सांसद ने शिक्षिका को जेल भेजने पर एतराज जताया है.

संभल : जिले के दुगावर गांव के निजी स्कूल में गैर समुदाय के छात्र को विशेष समुदाय के बच्चे से पिटवाने में आरोपी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शिक्षिका को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर मामले में टीचर को बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया तो फिर संभल की टीचर को जेल क्यों भेजा गया?. उसे भी हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए था.

बच्चों को अच्छी तालीम देना शिक्षकों की जिम्मेदारी : दीपा सराय स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि तालीम के मामले में हिंदू-मुस्लिम की कोई बात नहीं होनी चाहिए. तालीम सभी समुदाय और जाति-धर्म के बच्चे लेते हैं. शिक्षक चाहे महिला हो या पुरुष, बच्चों के अभिभावक की तरह होते हैं. उन्हें स्कूल के बच्चों को अपना बच्चा ही समझना चाहिए. शिक्षकों में इस तरह का जज्बा नहीं होना चाहिए कि बच्चा हिंदू है या मुस्लिम. उसके लिए सभी बराबर होने चाहिए. उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी बच्चों को अच्छी तालीम दें और सभी को बराबर समझें.

शिक्षिका पर कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल : जिले में मुजफ्फरनगर जैसी घटना को लेकर सपा सांसद ने कहा कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. सपा सांसद विशेष समुदाय की शिक्षिका के पक्ष में खड़े नजर आए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुजफ्फरनगर कांड में शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संभल की टीचर पर कार्रवाई क्यों की गई?. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर की टीचर को बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया तो फिर संभल की शिक्षिका को जेल क्यों भेजा गया?, उसको भी छोड़ देना चाहिए था.

कहा- हिदायत देकर शिक्षिका को छोड़ देना चाहिए : हमेशा मुसलमानों की वकालत करने वाले सपा सांसद यहां भी विशेष समुदाय की शिक्षिका की तरफदारी करते हुए नजर आए. सांसद डॉ बर्क ने नसीहत देते हुए कहा कि टीचर के मन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. उसके लिए सभी बच्चे बराबर हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों में सियासत नहीं होनी चाहिए. टीचर उन्हें पढ़ा रहे हैं इसलिए वह उनकी औलाद की तरह हैं. महिला शिक्षिका को जेल भेजे जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए सांसद ने कहा कि यह गलत है, जब एक शिक्षिका को बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया तो दूसरी को भी हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए था.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन

सपा सांसद ने शिक्षिका को जेल भेजने पर एतराज जताया है.

संभल : जिले के दुगावर गांव के निजी स्कूल में गैर समुदाय के छात्र को विशेष समुदाय के बच्चे से पिटवाने में आरोपी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शिक्षिका को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर मामले में टीचर को बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया तो फिर संभल की टीचर को जेल क्यों भेजा गया?. उसे भी हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए था.

बच्चों को अच्छी तालीम देना शिक्षकों की जिम्मेदारी : दीपा सराय स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि तालीम के मामले में हिंदू-मुस्लिम की कोई बात नहीं होनी चाहिए. तालीम सभी समुदाय और जाति-धर्म के बच्चे लेते हैं. शिक्षक चाहे महिला हो या पुरुष, बच्चों के अभिभावक की तरह होते हैं. उन्हें स्कूल के बच्चों को अपना बच्चा ही समझना चाहिए. शिक्षकों में इस तरह का जज्बा नहीं होना चाहिए कि बच्चा हिंदू है या मुस्लिम. उसके लिए सभी बराबर होने चाहिए. उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी बच्चों को अच्छी तालीम दें और सभी को बराबर समझें.

शिक्षिका पर कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल : जिले में मुजफ्फरनगर जैसी घटना को लेकर सपा सांसद ने कहा कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. सपा सांसद विशेष समुदाय की शिक्षिका के पक्ष में खड़े नजर आए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुजफ्फरनगर कांड में शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संभल की टीचर पर कार्रवाई क्यों की गई?. उन्होंने कहा कि जब मुजफ्फरनगर की टीचर को बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया तो फिर संभल की शिक्षिका को जेल क्यों भेजा गया?, उसको भी छोड़ देना चाहिए था.

कहा- हिदायत देकर शिक्षिका को छोड़ देना चाहिए : हमेशा मुसलमानों की वकालत करने वाले सपा सांसद यहां भी विशेष समुदाय की शिक्षिका की तरफदारी करते हुए नजर आए. सांसद डॉ बर्क ने नसीहत देते हुए कहा कि टीचर के मन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. उसके लिए सभी बच्चे बराबर हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों में सियासत नहीं होनी चाहिए. टीचर उन्हें पढ़ा रहे हैं इसलिए वह उनकी औलाद की तरह हैं. महिला शिक्षिका को जेल भेजे जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए सांसद ने कहा कि यह गलत है, जब एक शिक्षिका को बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया तो दूसरी को भी हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए था.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.