ETV Bharat / state

Sambhal News: होली जुलूस के दौरान होमगार्ड की मौत, परिजन बोले-आया हार्ट अटैक - ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को हार्टअटैक

संभल में होली जुलूस के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अचानक बेहोश हो गया. सीएचसी चिकित्सकों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों को पता चलेगा.

होली जुलूस में तैनात होम गार्ड की मौत
होली जुलूस में तैनात होम गार्ड की मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 6:46 PM IST

होली जुलूस के दौरान होमगार्ड को आया हार्टअटैक

संभल: जिले में होली के जूलुस में ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड अचानक से बेहोश हो गया. बेहोश होमगार्ड को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने होमगार्ड के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक होमगार्ड के सीने में अचानक से तेज दर्द होने लगा था. परिजनों को आशंका है कि होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत हुई है.

धनारी थाने में गुन्नौर निवासी हरिशंकर धनारी होमगार्ड के पद पर तैनात थे. मृतक के बेटे विपिन ने बताया कि गुरुवार को होली के जुलूस में पिता हरिशंकर की ड्यूटी लगाई गई थी. जुलूस में ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में तेजी से दर्द होने लगा. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें सूचना दी गई. मौके पर पहुंची परिजन होमगार्ड को बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने होमगार्ड हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया. होमगार्ड हरिशंकर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पुत्र विपिन ने बताया कि संभवतः उसके पिता की हार्टअटैक से मौत हुई है. हालांकि, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी. हरिशंकर के परिवार में 1 दिन पहले होली की खुशियां हर्षोल्लास के साथ मनाई गई थी. लेकिन होली के अगले दिन हरिशंकर की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में तैनात चिकित्सक शुभम तिवारी ने बताया कि होमगार्ड को निजी एंबुलेंस से होमगार्ड को लाया गया था, जो मृत अवस्था में थे. परिजनों ने सीने में दर्द बताया था संभवत हार्टअटैक से उनकी मौत हुई होगी. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी कि होमगार्ड की मृत्यु किस कारण से हुई है.


यह भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को हाइड्रा मशीन ने रौंदा, मौके पर मौत

होली जुलूस के दौरान होमगार्ड को आया हार्टअटैक

संभल: जिले में होली के जूलुस में ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड अचानक से बेहोश हो गया. बेहोश होमगार्ड को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने होमगार्ड के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक होमगार्ड के सीने में अचानक से तेज दर्द होने लगा था. परिजनों को आशंका है कि होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत हुई है.

धनारी थाने में गुन्नौर निवासी हरिशंकर धनारी होमगार्ड के पद पर तैनात थे. मृतक के बेटे विपिन ने बताया कि गुरुवार को होली के जुलूस में पिता हरिशंकर की ड्यूटी लगाई गई थी. जुलूस में ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में तेजी से दर्द होने लगा. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें सूचना दी गई. मौके पर पहुंची परिजन होमगार्ड को बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने होमगार्ड हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया. होमगार्ड हरिशंकर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पुत्र विपिन ने बताया कि संभवतः उसके पिता की हार्टअटैक से मौत हुई है. हालांकि, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी. हरिशंकर के परिवार में 1 दिन पहले होली की खुशियां हर्षोल्लास के साथ मनाई गई थी. लेकिन होली के अगले दिन हरिशंकर की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में तैनात चिकित्सक शुभम तिवारी ने बताया कि होमगार्ड को निजी एंबुलेंस से होमगार्ड को लाया गया था, जो मृत अवस्था में थे. परिजनों ने सीने में दर्द बताया था संभवत हार्टअटैक से उनकी मौत हुई होगी. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी कि होमगार्ड की मृत्यु किस कारण से हुई है.


यह भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को हाइड्रा मशीन ने रौंदा, मौके पर मौत

Last Updated : Mar 9, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.