संभल: नसीरुद्दीन शाह के बड़े भाई पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह के बेटे मेजर मो. अली शाह जो एक अभिनेता हैं, उन्होंने दिल्ली से नैनीताल जाते हुए ईटीवी भारत से की बातचीत की. मेजर मो. अली शाह ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत इंडियन आर्मी में नौकरी की. इंडियन आर्मी में मेजर के पद पर रहे. उसके बाद अली ने मुंबई का रुख किया. इससे पहले अली ने रंगमंच भी किया. फिर जब अली मुंबई आए, तो संघर्ष का दौर शुरू हुआ. अली ने कड़ी मेहनत के बदौलत कई हिंदी फीचर फिल्मों में और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने कोरोना महामारी के बाद आने वाली समस्या को ईटीभी भारत से साझा किया है.
महामारी में अभिनेता और टेक्नीशियन हिम्मत न हारें
अली बताते हैं कि इस कोरोना महामारी ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया है. अगर इस वक्त कोई फिल्म रिलीज हो भी जाती है, तो लोग डर की वजह से उसको देखने नहीं जाएंगे. इस वक्त न अभिनेताओं के पास काम है न टेक्निशियंस के पास काम है.
उनका कहना है कि ऐसे समय में एक अभिनेता और टेक्निशियंस को अपने अंदर के हुनर को किसी दूसरी जगह इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आजीविका की समस्या न हो. अगर वह सोचेगा कि जब महामारी खत्म होगी, तब काम शुरू करेंगे, तब तक बहुत देर हो जाएगी. ऐसे लोगों को कोई न कोई दूसरा रास्ता जीविकोपार्जन का खोजना चाहिए.
ऑनलाइन चल रहा काम
अली ऑनलाइन थिएटर करते हैं. स्टोरी टेलिंग व ऑनलाइन फिल्म्स भी कर रहे हैं. वे कहते हैं कि इस महामारी ने सब कुछ ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया है. अली का कहना है कि महामारी से पहले ही फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रही थी. अब इस महामारी में और तेज गति से फिल्म इंडस्ट्री को ओटीटी पर शिफ्ट कर दिया है.
मेजर मो. अली शाह ने डिजिटल क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए ईटीवी भारत की भी तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें- वनिता गुप्ता बनेंगी अमेरिका की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल, सीनेट ने की पुष्टि