ETV Bharat / state

प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को मारी गोली? - पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

संभल में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों लंबे समय से प्रेम-प्रसंग में थे. शुरुआती जांच में पुलिस को मामला ऑनर किलिंग का लगा, लेकिन धीरे-धीर जांच के बाद प्रेमी ही हत्यारा निकला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:55 AM IST

घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

संभलः जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में गुरुवार को एक युवती का शव बरामद हुआ था. वहीं मौके पर ही एक युवक भी लहूलुहान स्थिति में मिला था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौलागढ़ गांव पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मुरादाबाद भेज दिया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पहले मामला ऑनर किलिंग का लगा. लेकिन, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी ने ही प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को गोली मार ली.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि युवती मंजू और युवक सचिन के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रंसग चल रहा था. दोनों दलित समुदाय से जुड़े हुए हैं. युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. गुरुवार को मंजू ने अपने प्रेमी सचिन को मिलने के लिए बुलाया था. दोनों ने करीब 1 घंटे बातचीत की. इसके बाद सचिन ने मंजू को गोली मार दी. गोली लगने के कारण मंजू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सचिन ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसपी के अनुसार, सचिन को गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है. युवती पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला मर्डर और सुसाइड से जुड़ा हुआ है. जांच के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. उधर युवती की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. शुरुआत में मामला ऑनर किलिंग का माना जा रहा था. लेकिन जैसे-जैसे पुलिस मामले की तह तक पहुंची, घटनाक्रम से पर्दा उठता चला गया.

ये भी पढे़ंः संभल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 5 तमंचों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

संभलः जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में गुरुवार को एक युवती का शव बरामद हुआ था. वहीं मौके पर ही एक युवक भी लहूलुहान स्थिति में मिला था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौलागढ़ गांव पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मुरादाबाद भेज दिया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पहले मामला ऑनर किलिंग का लगा. लेकिन, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी ने ही प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को गोली मार ली.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि युवती मंजू और युवक सचिन के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रंसग चल रहा था. दोनों दलित समुदाय से जुड़े हुए हैं. युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. गुरुवार को मंजू ने अपने प्रेमी सचिन को मिलने के लिए बुलाया था. दोनों ने करीब 1 घंटे बातचीत की. इसके बाद सचिन ने मंजू को गोली मार दी. गोली लगने के कारण मंजू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सचिन ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसपी के अनुसार, सचिन को गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है. युवती पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला मर्डर और सुसाइड से जुड़ा हुआ है. जांच के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. उधर युवती की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. शुरुआत में मामला ऑनर किलिंग का माना जा रहा था. लेकिन जैसे-जैसे पुलिस मामले की तह तक पहुंची, घटनाक्रम से पर्दा उठता चला गया.

ये भी पढे़ंः संभल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 5 तमंचों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.