संभलः 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल (MP Shafiqur Rahman Burke Statement) सामने आए हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि के फैसले (Ram Janmabhoomi Decisions) में नाइंसाफी का आरोप लगाया है. कहा है कि मस्जिदें छीनने की कोशिश हो रही है. इबादतगाहों से छेड़छाड़ बिल्कुल भी ठीक नहीं है. वहीं, सपा सांसद ने सीएम योगी को ज्योतिषी बताते हुए उन पर बड़ी-बड़ी बातें करने का आरोप लगाया है.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार के खिलाफ जहर उगला है. संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि देश की आजादी के लिए मुसलमान ने अपनी कुर्बानियां दी है. मुसलमानों ने सबसे अधिक सीने पर गोलियां खाई है.
हम कभी भी देश का बंटवारा नहीं चाहते थे, हमने हमेशा से देश को जोड़ने का काम किया है लेकिन जिस तरह से आज देश के हालात बने हुए हैं ऐसे में इन बातों से मुल्क टूट जाएगा. सपा सांसद ने 500 साल बाद राम जन्मभूमि की वापसी के बाद सिंधु की वापसी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि राम जन्मभूमि के फैसले में नाइंसाफी हुई है.
तारीख इसे बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चाहे राम मंदिर बना लें चाहे कुछ भी बना ले लेकिन तारीख हमेशा याद रहेगी. सपा सांसद ने इबादतगाहों और मयखानों को अलग-अलग बताते हुए कहा कि इबादतगाहों से छेड़छाड़ ठीक नहीं है. सपा सांसद ने कहा कि इबादतगाह किसी भी धर्म की हो उसमें दखलअंदाजी बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि आज मंदिर बनाए जा रहे हैं. मस्जिदों से छेड़छाड़ की जा रही है. उनको छीनने की कोशिश की जा रही है. यह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि इस समय देश को संभालने की जरूरत है. देश की तरक्की के लिए काम किए जाएं.
देश को ऊंचाइयों पर ले जाया जाए लेकिन इन बातों से मुल्क टूट जाएगा. सपा सांसद ने राम जन्मभूमि को लेकर कहा कि उसमें इंसाफ नहीं हुआ है. योगी आदित्यनाथ ज्योतिषी हैं. उन्हें ऊपर और नीचे की सभी जानकारी है राम जन्मभूमि मामले में कहा कि यह सब कानून के खिलाफ हुआ है तारीख कभी माफ नहीं करेगी.
बता दें कि सपा सांसद डॉ बर्क अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं संसद में वंदे मातरम नहीं बोलने सपा सांसद हमेशा से भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या के संत बोले-राम मंदिर पर बर्क का बयान सर्वोच्च न्यायालय का अपमान, सरकार लगाए एनएसए