ETV Bharat / state

संभल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा - सीता रोड निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की मौत

संभल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई, जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जच्चा-बच्चा की मौत,
जच्चा-बच्चा की मौत,
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:47 AM IST

संभल: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई, जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. साथ ही चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, चंदौसी कोतवाली इलाके के सीता रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में गुरुवार देर शाम शक्ति नगर निवासी रमन ठाकुर की पत्नी सोनी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन निजी नर्सिंग होम ले गए. इसके बाद चिकित्सक डिलीवरी के लिए महिला को डिलीवरी रूम ले गए, जहां देर रात्रि ऑपरेशन के दौरान नवजात को जन्म देने से पहले ही सोनी ने दम तोड़ दिया. जच्चा-बच्चा की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.

वहीं, सूचना पाकर एसडीएम राजपाल सिंह और सीओ दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया और कार्रवाई की बात कही. एसडीएम राजपाल सिंह ने बताया कि एक निजी नर्सिंग होम में सोनी नाम की महिला की मौत हुई है. परिजनों की आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- संभल में जीएसटी टीम के छापों से हड़कंप, खंगाले दस्तावेज

संभल: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई, जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. साथ ही चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, चंदौसी कोतवाली इलाके के सीता रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में गुरुवार देर शाम शक्ति नगर निवासी रमन ठाकुर की पत्नी सोनी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन निजी नर्सिंग होम ले गए. इसके बाद चिकित्सक डिलीवरी के लिए महिला को डिलीवरी रूम ले गए, जहां देर रात्रि ऑपरेशन के दौरान नवजात को जन्म देने से पहले ही सोनी ने दम तोड़ दिया. जच्चा-बच्चा की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.

वहीं, सूचना पाकर एसडीएम राजपाल सिंह और सीओ दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया और कार्रवाई की बात कही. एसडीएम राजपाल सिंह ने बताया कि एक निजी नर्सिंग होम में सोनी नाम की महिला की मौत हुई है. परिजनों की आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- संभल में जीएसटी टीम के छापों से हड़कंप, खंगाले दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.