सम्भलः जिले के धनारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे रोडवेज बस और गैस से भरे टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि रोडवेज बस का आधा हिसा पूरी तरह नष्ट हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और और 25 से अधिक लोग घायल हो गए. राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. घायलों को सम्भल, मुरादाबाद और अलीगढ़ अस्पताल भेजा गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आईजी, डीएम, एसपी के साथ ही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. हादसे की वजह अधिक कोहरा होना बताया गया है.
मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी रोडवेज बस
रोडवेज बस यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी. वहीं दूसरी ओर गुजरात से गैस से भरा टैंकर उत्तराखंड जा रहा था. जैसे ही दोनों वाहन सुबह करीब साढ़े पांच बजे धनारी कस्बे के निकट पहुंचे तो कोहरे की वजह से चालकों को दिखाई नहीं दिया और आमने-सामने से टकरा गए. हादसे में रोडवेज बस परखच्चे उड़ गए. चीखपुकार मची तो लोग भी मौके की तरफ दौड़ पड़े. आनन-फानन में थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पहुंचे.
25 से अधिक लोग हुए घायल
सूचना पर आईजी रमित शर्मा जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक चन्क्रेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया. भीषण हादसे में मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए. कई एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सम्भल, मुरादाबाद और अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया. टैंकर में गैस भरी होने की सूचना से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं और तत्काल ट्रैफिक रोक दिया गया. उधर लोगों की भीड़ ने भी पुलिस को परेशान कर दिया. पुलिस ने गैस से भरे टैंकर की वजह से भीड़ को अलग किया.
हर तरफ मची चीख-पुकार, हाईवे पर लगा जाम
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हादसा होने के बाद जाम की स्थिति बन गई. हर तरफ चीख पुकार का मंजर था. पुलिस ने हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया. जिस कारण एक के पीछे एक गाड़ियों की काफी दूर तक कतार लग गई. घटनास्थल पर पहुंचे फायर बिग्रेड और पुलिस के जवानों ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया. बस में फंसे घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां भी घटनास्थल पर पहुंचे और अफसरों से वार्ता कर मदद कराने की बात भी कही.
हादसे में इन लोगों की गई जान
- जितेंद्र कुमार( 30)पुत्र कोमल सिंह निवासी झिलमिल नगीना देहात बिजनौर
- रोहित राणा(25) पुत्र जगदीश राणा विकास नगर चंदौसी (कांस्टेबल 112 नरौरा)
- छोटे सिंह (45) पुत्र तेज सिंह गांव पिलखना कोतवाली नरौरा बुलंदशहर
- अनिला कुमारी(45) पत्नी अशोक कुमार मोहल्ला चौकी पर बहजोई
- सलीम(32) पुत्र काले खां रजानगर क्वार्सी अलीगढ़( बस चालक)
- असलम(40) पुत्र साविर कुंदरकी मुरादाबाद
- सुरेश राजपूत(45) पुत्र देशराज राजपूत रामनावाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद( केंटर चालक)
- ओमप्रकाश(55) पुत्र मेवाराम रामनाथ कालोनी रामपुर.
हादसे में यह लोग हुए घायल
- रोहित कुमार पुत्र जगदीश चंद्र, निवासी चन्दौसी.
- लक्ष्मण पुत्र ओमप्रकाश, हरपाल नगर , मुरादाबाद.
- दिनेश पुत्र मुरारीलाल, निवासी महाजन, चन्दौसी चौराहा.
- नजारुल पुत्र दूल्हे हसन , निवासी वगी, मैनाठेर मुरादाबाद
- कुशनुदा पत्नी नसीम अहमद, निवासी सिवारा, बहजोई.
- नसीम अहमद पुत्र निज़ामुद्दीन, निवासी सिवारा, बहजोई.
- जरीना पत्नी मुजाहित, निवासी इकरा कालोनी, अलीगढ़.
- मुजाहिद पुत्र फते मोहम्मद, निवासी इकरा कालोनी, अलीगढ़.
- मायरा पुत्री मुजाहिद, निवासी इकरा कालोनी, अलीगढ़.
- रविनाथ पुत्र सतपाल, निवासी स्टेशन रोड, बहजोई.
- तौहीद अहमद पुत्र रईस अहमद, निवासी बिसौली, बदायूं.
- अजयपाल पुत्र सियाराम, निवासी चन्दौसी, सम्भल.
- विक्की पुत्र विनोद कुमार, चन्दौसी, सम्भल
- राजू पुत्र मंगली, निवासी मुरादाबाद
- आरिफ पुत्र फकरुद्दीन, निवासी नवादा, कुढ़फत्तेगढ़.
- अकलाक पुत्र नत्थु, लहराकामंगर, सम्भल
- केला शर्मा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी जागर पुखरा, उघेती.
- पंकज कुमार पुत्र संतोष शर्मा,निवासी जागर पुखरा, उघेती.
- वाहिद पुत्र जाहिद, निवासी इब्राहिमपुर, बिलारी.
- जावेद पुत्र जरीफ, निवासी सहसपुर बिलारी.
- इमराना पत्नी मोहम्मद नबी, निवासी गुन्नौर.
- सर्वेश कुमार पुत्र शम्भूदयाल, निवासी चन्दौसी.