संभल: जनपद में कांवड़ यात्रा और ईद-उल-जुहा समेत आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं हिंदू संगठन के लोगों के साथ मंगलवार को एक बैठक की. इस बैठक में डीएम और एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने कहा कि आगामी त्यौहार में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संभल सदर तहसील के सभागार में मुस्लिम धर्मगुरु एवं हिंदू संगठन से जुड़े संभ्रांत लोगों के साथ डीएम मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा समेत कई अधिकारियों ने एक बैठक की. इस दौरान दोनों ही धर्म के लोगों ने त्योहारों को लेकर अधिकारियों के सामने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान डीएम एवं एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि त्योहार से पूर्व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. त्योहार के दौरान किसी को भी समस्या नहीं आने दी जाएगी. सभी लोग अपने-अपने पर्व को अमन शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं.
इस दौरान डीएम मनीष बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का शोर-शराबा नहीं किया जाएगा. त्योहारों को शांति के साथ मनाया जाए. अगर किसी ने भी पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर कहीं भी मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी. अगर किसी ने आदेशों का पालन नहीं किया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं एसपी चक्रेश मिश्रा ने कड़े शब्दों में कहा कि ईद-उल-जुहा पर्व एवं कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी धर्म, समुदाय के लोगों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके खिलाफ ना सिर्फ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बल्कि ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस की लाठियां भी तैयार हैं. इसलिए त्यौहार पर किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल को लगाया गया है.