ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- मोदी को हटाने के लिए हमास की शरण में भी जा सकते हैं विपक्षी - आचार्य प्रमोद कृष्णम का विपक्षियों पर हमला

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी के लिए विपक्षी हमास की शरण में भी जा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 9:49 PM IST

संभल: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. लेकिन, इसकी तपिश भारत में भी महसूस की जा रही है. वहीं, कई मामलों में कांग्रेस और विपक्ष की बातों से असहमति जताने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं को हमास की शरण में भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, प्रमोद कृष्णम का यह बयान उस वक्त आया है, जब कांग्रेस सहित विपक्षी दल के कई नेता फिलिस्तीन के दूतावास गए थे.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट

विपक्षी नेताओं की तरफ से फिलीस्तीन को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दल पर तंज कसा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर सवाल उठाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष के कुछ नेता मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि मोदी को हटाने के लिए हमास की शरण में भी जा सकते हैं. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं प्रियंका गांधी के खास माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इससे पहले राम मंदिर, जातिगत सर्वे और कई अन्य मसलों पर भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की राय से विपरीत बात कहते रहे हैं. गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम 2019 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. हाल फिलहाल के दिनों में आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी के तमाम मुद्दों को लेकर नरम दिखाई दिए हैं. वहीं, अब उन्होंने हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय रखी है. बताते चलें कि बीती 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में पांच हजार रॉकेट से हमला किया था. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल को समर्थन देने का एलान कर दिया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

यह भी पढ़ें: इजराइल-हमास युद्ध के बीच फंसा बनारस के 100 करोड़ का कारोबार, एक्सपोर्टर परेशान

संभल: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. लेकिन, इसकी तपिश भारत में भी महसूस की जा रही है. वहीं, कई मामलों में कांग्रेस और विपक्ष की बातों से असहमति जताने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं को हमास की शरण में भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, प्रमोद कृष्णम का यह बयान उस वक्त आया है, जब कांग्रेस सहित विपक्षी दल के कई नेता फिलिस्तीन के दूतावास गए थे.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट

विपक्षी नेताओं की तरफ से फिलीस्तीन को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दल पर तंज कसा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर सवाल उठाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष के कुछ नेता मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि मोदी को हटाने के लिए हमास की शरण में भी जा सकते हैं. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं प्रियंका गांधी के खास माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इससे पहले राम मंदिर, जातिगत सर्वे और कई अन्य मसलों पर भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की राय से विपरीत बात कहते रहे हैं. गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम 2019 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. हाल फिलहाल के दिनों में आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी के तमाम मुद्दों को लेकर नरम दिखाई दिए हैं. वहीं, अब उन्होंने हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय रखी है. बताते चलें कि बीती 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में पांच हजार रॉकेट से हमला किया था. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल को समर्थन देने का एलान कर दिया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

यह भी पढ़ें: इजराइल-हमास युद्ध के बीच फंसा बनारस के 100 करोड़ का कारोबार, एक्सपोर्टर परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.