संभलः उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के गृहनगर संभल में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. निर्दलीय उम्मीदवार लता वार्ष्णेय ने रिकॉर्ड 23,796 मत हासिल किए हैं. उन्होंने 13,879 वोटों से जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी की जीत की उम्मीदों को धूमिल कर दिया.
यूपी निकाय चुनाव में इस बार संभल जिले की चंदौसी नगर पालिका सीट पर भारतीय जनता पार्टी की शुरू से ही नजर थी, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी का विधानसभा क्षेत्र चंदौसी है और वह मूल रूप से चंदौसी की रहने वाली हैं. गुलाब देवी के लिए यह सीट जीतना उनकी प्रतिष्ठा का सवाल था. यही वजह रही कि भाजपा सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी और संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल एवं मेरठ के बीजेपी सांसद सहित तमाम भाजपा के दिग्गज नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी प्रियंका शर्मा के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया था, लेकिन शनिवार को हुई चुनाव की मतगणना ने बीजेपी की उम्मीदों को धूमिल कर दिया.
निर्दलीय उम्मीदवार लता वार्ष्णेय ने कुल पड़े वोटों 48,747 में से रिकॉर्ड 23,796 मत हासिल किए तो वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी खदीजा वारसी को 9,917 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका शर्मा को 9,911 मतों से ही संतुष्ट होना पड़ा. इस तरह से निर्दलीय उम्मीदवार लता वार्ष्णेय ने 13,879 वोटों से जीत हासिल की. निर्दलीय उम्मीदवार की जीत से जहां उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तो वही भाजपा खेमें में मायूसी छाई दिखी.
चंदौसी नगर पालिका अध्यक्ष पद की नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार लता वार्ष्णेय ने अपनी इस जीत को क्षेत्रवासियों की जीत बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. उनकी यह जीत जनता को समर्पित है. लता वार्ष्णेय ने कहा कि अगले 5 वर्षों में चंदौसी को चमकाने का कार्य किया जाएगा. चंदौसी वासियों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिताया है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब हो कि चंदौसी बीजेपी का गढ़ माना जाता है और ऐसे में चंदौसी की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को नकारते हुए निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव में जिताया है.
पढ़ेंः गोरखपुर में लहराया भगवा, बीजेपी के डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव बने महापौर