संभल: संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई हैं. सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के समर्थकों ने घोड़ा बग्घी पर जुलूस निकालते हुए आतिशबाजी भी की. हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए. जुलूस के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने सांसद बर्क के पौत्र एवं विधायक जियाउर रहमान बर्क, यासीन संभली सहित 100 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है.
पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के मोहल्ला कोटला का है. जहां संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित प्रत्याशी फरहाना यासीन के पति ने शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र तथा मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क के साथ घोड़ा बग्घी पर जुलूस निकाला है. इस दौरान आतिशबाजी हुई है. तो वहीं हजारों की भीड़ जुलूस में उमड़ी. जानकारी के अनुसार फरहाना यासीन के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जुलूस के बहाने प्रत्याशी पक्ष ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने इस मामले में आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्दलीय प्रत्याशी पति यासीन संभली और सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क सहित 100 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि दारोगा सुंदरलाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
संभल नगर पालिका सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल पार्टी सिंबल पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है. तो वही सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन को समर्थन का ऐलान किया है. निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने सांसद और विधायक को अनुशासन सिखाने में नाकाम रही है. जिसके बाद सपा के दो दिग्गजों का टकराव आमने-सामने आया है.
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी बोले- चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की होगी जीत, कैराना से अब नहीं होता पलायन