ETV Bharat / state

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो, हुई पिटाई

उत्तर प्रदेश के संभल में छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. अस्पाताल परिसर में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने उसका वीडियो बना लिया. इस बात से भड़के अस्पतालकर्मियों ने छात्रों को पीट दिया.

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:51 PM IST

संभल: जिले में बर्बाद होते पेयजल की वीडियो बनाने को लेकर छात्रों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में मारपीट और हंगामा हो गया. इस बाबत 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, छात्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से गुजर रहे थे. अस्पताल में पेयजल को बहता देख छात्रों ने उसकी शिकायत अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना.

पानी बंद नहीं किये जाने पर छात्रों ने उसकी वीडियो बना ली. इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये और छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं अस्पतालकर्मियों ने पुलिस को बुलाकर छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको पुलिस को हवाले कर दिया.

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो.

क्या है पूरा मामला

  • चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते कुछ छात्र एसएम डिग्री कालेज जा रहे थे.
  • अस्पताल में पेयजल को बहता देख छात्रों ने उसकी शिकायत अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना.
  • पानी बंद नहीं किये जाने पर छात्रों ने उसकी वीडियो बना ली, इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये.
  • अस्पतालकर्मियों ने छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी और पुलिस बुलाकर छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया.
  • डिग्री कॉलेज के छात्रों को जब इस की सूचना मिली तो लगभग 12 छात्र अस्पताल स्टाफ द्वारा बंधक बनाये गये छात्रों को मुक्त कराने गये.
  • अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि छात्रों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों की भी पिटाई कर दी.
  • पुलिस अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे छात्रों को पकड़कर थाने ले आई.
  • छात्रों के थाने में होने की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में अन्य छात्र कोतवाली पहुंच गए और डॉक्टरों के खिलाफ वहां हंगामा करने लगे.
  • मामले की सूचना जब भाजपा के नेताओं को लगी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में उतर आए.
  • कई घंटों के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया और डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही.

संभल: जिले में बर्बाद होते पेयजल की वीडियो बनाने को लेकर छात्रों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में मारपीट और हंगामा हो गया. इस बाबत 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, छात्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से गुजर रहे थे. अस्पताल में पेयजल को बहता देख छात्रों ने उसकी शिकायत अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना.

पानी बंद नहीं किये जाने पर छात्रों ने उसकी वीडियो बना ली. इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये और छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं अस्पतालकर्मियों ने पुलिस को बुलाकर छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको पुलिस को हवाले कर दिया.

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो.

क्या है पूरा मामला

  • चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते कुछ छात्र एसएम डिग्री कालेज जा रहे थे.
  • अस्पताल में पेयजल को बहता देख छात्रों ने उसकी शिकायत अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना.
  • पानी बंद नहीं किये जाने पर छात्रों ने उसकी वीडियो बना ली, इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये.
  • अस्पतालकर्मियों ने छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी और पुलिस बुलाकर छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया.
  • डिग्री कॉलेज के छात्रों को जब इस की सूचना मिली तो लगभग 12 छात्र अस्पताल स्टाफ द्वारा बंधक बनाये गये छात्रों को मुक्त कराने गये.
  • अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि छात्रों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों की भी पिटाई कर दी.
  • पुलिस अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे छात्रों को पकड़कर थाने ले आई.
  • छात्रों के थाने में होने की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में अन्य छात्र कोतवाली पहुंच गए और डॉक्टरों के खिलाफ वहां हंगामा करने लगे.
  • मामले की सूचना जब भाजपा के नेताओं को लगी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में उतर आए.
  • कई घंटों के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया और डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही.
Intro:सम्भल-बर्बाद होते पेयजल की वीडियो बनाने को लेकर छात्रों व स्वास्थ्य कर्मचारियों में मारपीट व हंगामा हो गया।चार छात्ओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिए गए है।
जहाॅ छात्र संगठनों ने कोतवाली व अस्पताल गेट पर छात्रो को छोडने की मांग एवं अस्पताल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग कयते हुए धरपा प्रदेशन व नारेबाजी की, वही अस्पताल स्टाफ ने भी आरोपी छात्रों फर कार्यवाही की मांग को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी है। मामला चंदौसी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है।

Body:यूपी के संभल में पानी की बर्बादी का का वीडियों बनाना और बर्बाद होते पानी को रोकने का मामला मारपीट, हंगामें, धरना- प्रदर्शन के बाद थाने तक पहुँच गया।
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते कुछ छात्र एसएम डिग्री कालेज जा रहे थे। अस्पताल मे पेयजल को बहता देख उसकी शिकायत अस्पतालकर्मियों से छात्रों ने की लेकिन किसी ने धही सुना। पानी बंद नही किये जाने पर छात्र ने उसकी वीडियो बना ली आरोप है कि इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये और छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके हवालू कर दिया। डिग्री कालेज के छात्रों को जब इस की सूचना मिली तो दर्जनभर छात्र अस्पताल स्टाफ द्लारा बंदक बनाये गये छात्रों को मुक्त कराने गये।अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि दर्जनभर छात्रों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों की पिटाई कर दी।
तो वहीं अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस। पुलिस छात्रों को पकड़कर थाने ले आई छात्रों के थाने में सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में छात्र कोतवाली पहुंच गए और डॉक्टरों के खिलाफ वहां हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने सभी छात्रों को कोतवाली से खदेड़ दिया जिसके बाद सैकड़ों छात्रों ने कोतवाली के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश करी तो छात्र पुलिस से ही भीड़ गए और छात्रों को समझा रहे सीओ से कहा कि हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा छात्रों की पिटाई के मामले की सूचना जब भाजपा के नेताओं को लगी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में उतर आए, कई घंटों के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया और डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही इसी दौरान डॉक्टरों ने जिले में स्वास्थ्य सुविधायें भी कुछ देर तक बंद कर दी बाद में पुलिस द्वारा 4 छात्रों को हिरासत में लेने के बाद सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से चालू किया गया फिलहाल पुलिस को छात्रों ने भी अस्पतालकर्मियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है ।
Conclusion:बाईट- विशाल चौहान जिलाध्यक्ष
भाजपा युवा मोर्चा सम्भल।
बाईट- डाॅ सन्तोष
चिकित्साधीक्षक, सीएचसी चंदौसी
बाईट- अशोक कुमार सीओ
चंदोसी
नोट - खबर रैप से जा रही है।
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.