ETV Bharat / state

आफत बनी बारिश, कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबे दो बच्चे - आफत बनी बारिश

संभल में लगातार हो रही बारिश से एक कच्चे मकान की छत गिर गई. इस मलबे में दो मासूम दबकर घायल हो गए. बेहद गरीब होने के चलते गांव के लोगों ने बच्चों का इलाज कराया है.

Etv Bharat
कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबे दो बच्चे
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 4:35 PM IST

संभल: जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. मूसलधार बारिश के चलते बुधवार को एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. मलबे में दो मासूम बच्चे दब गए. शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने दौड़ कर किसी तरह से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला. फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है.

सदर कोतवाली इलाके के ग्राम सहरिया अब्दाल नगर निवासी भूरा के परिवार में बच्चों सहित आठ सदस्य हैं. मंगलवार की रात भूरा अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही सो रहा था. तभी अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. छत के मलबे में भूरा के दो बच्चे दब गए. मलबे में बच्चों के दबने पर परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर आस-पड़ोस के लोग पहुंच गए. किसी तरह ग्रामीणों ने मकान के मलबे में दबे दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल हुए दोनों बच्चों को उपचार के लिए निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया.

इसे भी पढ़े-ट्रेन के सफर में जरा संभलकर पिएं लस्सी, जहर खुरानी गिरोह बना सकता है शिकार

भूरा ने बताया कि उसके घायल हुए दोनों बच्चे मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद उजैद का फिलहाल उपचार चल रहा है. दोनों ही खतरे से बाहर हैं. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया है. लेकिन, कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है. पीड़ित भूरा के भतीजे मोहम्मद शफीक ने बताया कि कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते उसके चाचा के कच्चे मकान की छत गिर गई थी. इसमें उनके दोनों बच्चे दब गए थे. बेहद गरीब होने के चलते गांव के लोगों ने बच्चों का इलाज कराया है.

लगातार हो रही बारिश से लोगों को तमाम तरह की परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों के कच्चे मकान हैं उन्हें सबसे अधिक परेशानियां उठानी पड़ रही है. बारिश के चलते जहां मकानों में पानी भर रहा है तो वहीं, कच्चे मकानों के गिरने की संभावनाएं भी लगातार बढ़ गई हैं. सहरिया अब्दाल नगर गांव में बारिश के चलते गरीब का मकान गिर गया है. ऐसे में बारिश के बीच परिवार छत विहीन हो गया है.

यह भी पढ़े-वाराणसी में होगा डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का, 8000 बच्चे लेंगे भाग

संभल: जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. मूसलधार बारिश के चलते बुधवार को एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. मलबे में दो मासूम बच्चे दब गए. शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने दौड़ कर किसी तरह से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला. फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है.

सदर कोतवाली इलाके के ग्राम सहरिया अब्दाल नगर निवासी भूरा के परिवार में बच्चों सहित आठ सदस्य हैं. मंगलवार की रात भूरा अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही सो रहा था. तभी अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. छत के मलबे में भूरा के दो बच्चे दब गए. मलबे में बच्चों के दबने पर परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर आस-पड़ोस के लोग पहुंच गए. किसी तरह ग्रामीणों ने मकान के मलबे में दबे दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल हुए दोनों बच्चों को उपचार के लिए निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया.

इसे भी पढ़े-ट्रेन के सफर में जरा संभलकर पिएं लस्सी, जहर खुरानी गिरोह बना सकता है शिकार

भूरा ने बताया कि उसके घायल हुए दोनों बच्चे मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद उजैद का फिलहाल उपचार चल रहा है. दोनों ही खतरे से बाहर हैं. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया है. लेकिन, कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है. पीड़ित भूरा के भतीजे मोहम्मद शफीक ने बताया कि कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते उसके चाचा के कच्चे मकान की छत गिर गई थी. इसमें उनके दोनों बच्चे दब गए थे. बेहद गरीब होने के चलते गांव के लोगों ने बच्चों का इलाज कराया है.

लगातार हो रही बारिश से लोगों को तमाम तरह की परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों के कच्चे मकान हैं उन्हें सबसे अधिक परेशानियां उठानी पड़ रही है. बारिश के चलते जहां मकानों में पानी भर रहा है तो वहीं, कच्चे मकानों के गिरने की संभावनाएं भी लगातार बढ़ गई हैं. सहरिया अब्दाल नगर गांव में बारिश के चलते गरीब का मकान गिर गया है. ऐसे में बारिश के बीच परिवार छत विहीन हो गया है.

यह भी पढ़े-वाराणसी में होगा डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का, 8000 बच्चे लेंगे भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.