संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने पुलिस महकमे को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अगर बीजेपी के नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हमेशा सही कार्य के लिए ही सिफारिश करते हैं.
यूपी की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का यह बयान बीते गुरुवार को संभल के धनारी थाने के इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों द्धारा बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड्ग बंशी के साथ हुई अभद्रता के बाद आया है. बीजेपी नेताओं के साथ अभद्रता का मामला संज्ञान में आने पर गुलाब देवी ने चंदौसी में अपने आवास पर सख्त बयान दिया.
उनका कहना है कि प्रदेश में जो भी पुलिस अधिकारी बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की नहीं सुनेगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. पार्टी के नेता सही काम के लिए ही सिफारिश करते हैं. गलत कार्य के लिए बीजेपी नेता कभी नहीं कहते. अगर पुलिस अधिकारी सही काम के लिए भी बीजीपी नेताओ की नहीं सुनेंगे तो ऐसे अधिकारियों की शिकायत की जाएगी.