ETV Bharat / state

संभल: रहस्यमयी बीमारी से 4 की मौत, पूरे गांव में फैली 'महामारी' - संभल में रहस्यमयी बीमारी से लोग ग्रस्त

यूपी के संभल के गांव अतरासी में रहस्यमयी बीमारी के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 लोग इससे पीड़ित हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमओ ने एक टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए गांव भेजा.

रहस्यमयी बीमारी से लोग ग्रस्त.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 4:38 PM IST

संभल: जनपद में रहस्यमयी बीमारी के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 300 ग्रामीण रहस्यमय बुखार से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया.

रहस्यमय बीमारी की चपेट में गांव वाले.


जानें पूरा मामला-

  • मामला थाना बहजोई के गांव अतरासी का है.
  • यहां रहस्यमयी बुखार के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है.
  • करीब 300 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं.
  • गांव का प्रत्येक परिवार इस बुखार की चपेट में है.

रहस्यमयी बीमारी से गांव की दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा नींद से जागा. रहस्यमयी बीमारी से सोरन के 15 साल के बेटे निर्दोष, भीमसेन, कामिनी ओर राजवती की मौत हो गई.

पढ़ें:- कुशीनगर: रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत, गांव में लगा चिकित्सकों का कैंप

एक ही गांव में रहस्यमयी बीमारी से चार लोगों की मौत और 300 लोगों के पीड़ित होने की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएमओ ने सीएससी पवासा के चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए गांव भेजा. इसमें 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां भी बांटी गईं. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह भी गांव पहुंची और ग्रामीणों को बुखार से बचाव के टिप्स दिए.

संभल: जनपद में रहस्यमयी बीमारी के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 300 ग्रामीण रहस्यमय बुखार से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया.

रहस्यमय बीमारी की चपेट में गांव वाले.


जानें पूरा मामला-

  • मामला थाना बहजोई के गांव अतरासी का है.
  • यहां रहस्यमयी बुखार के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है.
  • करीब 300 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं.
  • गांव का प्रत्येक परिवार इस बुखार की चपेट में है.

रहस्यमयी बीमारी से गांव की दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा नींद से जागा. रहस्यमयी बीमारी से सोरन के 15 साल के बेटे निर्दोष, भीमसेन, कामिनी ओर राजवती की मौत हो गई.

पढ़ें:- कुशीनगर: रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत, गांव में लगा चिकित्सकों का कैंप

एक ही गांव में रहस्यमयी बीमारी से चार लोगों की मौत और 300 लोगों के पीड़ित होने की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएमओ ने सीएससी पवासा के चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए गांव भेजा. इसमें 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां भी बांटी गईं. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह भी गांव पहुंची और ग्रामीणों को बुखार से बचाव के टिप्स दिए.

Intro:जनपद संभल के गांव अतरासी में रहस्य में बीमारी के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 300 ग्रामीण रहस्य में बुखार से पीड़ित हैं लेकिन अभी तक जिले का स्वास्थ्य महकमा कानों में तेल डालकर सो रहा है स्वास्थ विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया है। रहस्यमय बुखार से 4 लोगों की मौत की सूचना से कुंभकरण की नींद सो रहा है स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है और सी एम ओ ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांव में लोगो के स्वास्थ परीक्षण को भेजा है। मामला तूल पकड़ता देख सी एम ओ अमिता सिंह भी गांव पहुँची ओर ग्रामीणों को बुखार से बचने के टिप्स दिए।


Body:थाना बहजोई के गांव अतरासी मैं मैं रहस्य में बुखार के चलते दो महिलाओं सहित चार लोगों की आशा में मौत हो गई है जबकि करीब 300 लोग रेस में बुखार की चपेट में आए हुए हैं बताया जा रहा है कि करीब सप्ताह भर पहले गांव में रेस में बुखार से दर्जनभर लोग पीड़ित थे लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे रहस्यमई बुखार लोगों को अपनी चपेट में लेट आ गया और अब हालत यह है कि गांव में करीब करीब प्रत्येक परिवार इस बुखार की चपेट में है गांव व आसपास के इलाके में यदि आकलन किया जाए तो करें 300 से 400 लोग रहस्यमई बुखार की चपेट में हैं। लेकिन इसके बावजूद भी जिले का स्वास्थ्य महकमा कान में तेल डालकर कम करें नींद सो रहा है स्वास्थ्य विभाग की यह कुम्भ करणी नींद उस समय टूटी जब रहस्यमयी बीमारी से गांव की ही 2 महिलाओं सहित4 लोगों की मौत होगई। बताया जा रहा है कि रहस्यमयी बीमारी से सोरन के 15 साल जे बेटे निर्दोष, भीमसेन, कामिनी ओर राजवती क मौत हो गई। जबकि कई परिवार ऐसे हैं इनके तीन और चार सदस्य बुखार से पूरी तरह से पीड़ित हैं रामनिवास की पत्नी लव श्री अथवा उसके भाई वीरपाल की पत्नी सर्वेश राजकुमार की पत्नी अमर्वती बेटी ममता अमरीश की पत्नी चंद्रावती वह बेटा सतीश और बेटी सीमा कल्याण की पत्नी राजनीति व बेटी पुष्पा दयाराम और उसका बेटा सुमित वीरपाल उसकी पत्नी चुन्नू और बेटा रामकिशन समेत तमाम लोग बुखार की चपेट में हैं। बाइट- बिरजेश, म्रतक महिला का देवर बाइट- यूसुफ, म्रतक महिला का पति बाइट - राजपाल, पीड़ित बाइट- आलम सैफी


Conclusion: एक ही गांव में रहस्यमयी बीमारी से 4 लोगों की मौत और 300 लोगों के पीड़ित होने की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सीएमओ ने सीएससी पवासा के चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ग्रामीणों के स्वास्थ्य क्षण हेतु गांव में भेजें जिसने करें 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां भी बांटी मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हनी अमिता सिंह भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को बुखार से बचाव के टिप्स दिए। byte- अमित सिंह, cmo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.