ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ससुराल में भी खुद धोते थे धोती-कुर्ता - Kalyan Singh had a close relationship with Sambhal.

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह (Klayan Singh) के निधन के बाद संभल में स्थित उनकी ससुराल में शोक की लहर है. इस मौके पर ETV BHARAT से कल्याण सिंह के ससुरालीजन ने पुरानी यादों को साझा किया. आप भी जानें...

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के ससुराल में शोक की लहर.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह के ससुराल में शोक की लहर.
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:03 PM IST

संभलः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर रहे भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह (Klayan Singh) अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें लोगों की जुबान पर है. कल्याण सिंह का संभल से गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनकी ससुराल जिले के चंदौसी में है. चंदौसी में कल्याण सिंह के साले विजय पाल सिंह और गजराज सिंह परिवार सहित रहते हैं. जैसे ही कल्याण सिंह की निधन की खबर ससुराल में पहुंची हर कोई सुनकर स्तब्ध रह गया.ससुराल में हर कोई गहरे शोक में है. ETV BHARAT ने कल्याण सिंह के ससुरालीजन से इस मौके पर विशेष बातचीत की.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के ससुराल में शोक की लहर.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- देश ने एक मूल्यवान नेता खोया

ETV BHARAT से बात करते हुए विजय पाल सिंह ने बताया कि कल्याण सिंह ससुरालजनी को भी अपने परिवार की तरह ही मानते थे. उन्होंने नेताओं वाला रवैया नहीं रखा, जब भी वह चंदौसी आते थे तो हम लोगों से एक आम व्यक्ति की तरह ही मिलते थे. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह सरल स्वभाव के मृदुभाषी एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे. वह अक्सर परिवार के कार्यक्रमों में अक्सर चंदौसी आते रहते थे. उन्होंने बताया कि आखरी बार कल्याण सिंह करीब 13 साल पहले 2008 में चंदौसी आए थे और 3 दिन रुके भी थे.

ससुरालीजन के साथ कल्याण सिंह.
ससुरालीजन के साथ कल्याण सिंह.
कल्याण सिंह के साले विजय पाल सिंह ने बताया कि बताया कि उनकी बहन रामवती के साथ कल्याण सिंह की शादी हुई थी.कल्याण सिंह की बारात अलीगढ़ के गांव मंड़ौली से संभल के बहजोई तक ट्रेन से आई थी. बहजोई स्टेशन पर ट्रेन से उतरे बारातियों को तांगे द्वारा पैतृक गांव देवापुर पहुंचाया गया था. क्योंकि उस समय यातायात के साधन बहुत कम थे. उन्होंने कहा कि इतने वर्ष पुरानी शादी का साल अब मुझे ध्यान नहीं रहा. लेकिन उस वक्त शादी की व्यवस्थाएं देखने वाले परिजनों और रिश्तेदारों और बुजुर्गों से सुने अनुभवों से बरात का सफर ट्रेन से होने की जानकारी मुझे है.

इसे भी पढ़ें-जब कल्याण सिंह पहली बार स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब उनके घर में दरवाजे नहीं थे

विजय पाल सिंह ने हमें बताया कि बाद में हमारा पूरा परिवार गांव से चंदौसी में शिफ्ट हो गया था. तब से ही कल्याण सिंह की ससुराल चंदौसी शहर की कहलाने लगी. यहां अक्सर खास अफसरों पर कल्याण सिंह चंदौसी आते जाते रहते थे. विजय पाल सिंह ने बताया कि बनावट पसंद नहीं थी, वह बहुत सादा स्वभाव के थे. अपना काम खुद करना पसंद करते थे. ससुराल आने के बाद भी अपना धोती-कुर्ता खुद ही धोते थे. खाने में उड़द की धूली दाल बहुत पसंद करते थे. पूछने पर अक्सर उड़द की धुली दाल ही बनवाया करते थे.

संभलः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर रहे भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह (Klayan Singh) अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें लोगों की जुबान पर है. कल्याण सिंह का संभल से गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनकी ससुराल जिले के चंदौसी में है. चंदौसी में कल्याण सिंह के साले विजय पाल सिंह और गजराज सिंह परिवार सहित रहते हैं. जैसे ही कल्याण सिंह की निधन की खबर ससुराल में पहुंची हर कोई सुनकर स्तब्ध रह गया.ससुराल में हर कोई गहरे शोक में है. ETV BHARAT ने कल्याण सिंह के ससुरालीजन से इस मौके पर विशेष बातचीत की.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के ससुराल में शोक की लहर.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- देश ने एक मूल्यवान नेता खोया

ETV BHARAT से बात करते हुए विजय पाल सिंह ने बताया कि कल्याण सिंह ससुरालजनी को भी अपने परिवार की तरह ही मानते थे. उन्होंने नेताओं वाला रवैया नहीं रखा, जब भी वह चंदौसी आते थे तो हम लोगों से एक आम व्यक्ति की तरह ही मिलते थे. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह सरल स्वभाव के मृदुभाषी एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे. वह अक्सर परिवार के कार्यक्रमों में अक्सर चंदौसी आते रहते थे. उन्होंने बताया कि आखरी बार कल्याण सिंह करीब 13 साल पहले 2008 में चंदौसी आए थे और 3 दिन रुके भी थे.

ससुरालीजन के साथ कल्याण सिंह.
ससुरालीजन के साथ कल्याण सिंह.
कल्याण सिंह के साले विजय पाल सिंह ने बताया कि बताया कि उनकी बहन रामवती के साथ कल्याण सिंह की शादी हुई थी.कल्याण सिंह की बारात अलीगढ़ के गांव मंड़ौली से संभल के बहजोई तक ट्रेन से आई थी. बहजोई स्टेशन पर ट्रेन से उतरे बारातियों को तांगे द्वारा पैतृक गांव देवापुर पहुंचाया गया था. क्योंकि उस समय यातायात के साधन बहुत कम थे. उन्होंने कहा कि इतने वर्ष पुरानी शादी का साल अब मुझे ध्यान नहीं रहा. लेकिन उस वक्त शादी की व्यवस्थाएं देखने वाले परिजनों और रिश्तेदारों और बुजुर्गों से सुने अनुभवों से बरात का सफर ट्रेन से होने की जानकारी मुझे है.

इसे भी पढ़ें-जब कल्याण सिंह पहली बार स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब उनके घर में दरवाजे नहीं थे

विजय पाल सिंह ने हमें बताया कि बाद में हमारा पूरा परिवार गांव से चंदौसी में शिफ्ट हो गया था. तब से ही कल्याण सिंह की ससुराल चंदौसी शहर की कहलाने लगी. यहां अक्सर खास अफसरों पर कल्याण सिंह चंदौसी आते जाते रहते थे. विजय पाल सिंह ने बताया कि बनावट पसंद नहीं थी, वह बहुत सादा स्वभाव के थे. अपना काम खुद करना पसंद करते थे. ससुराल आने के बाद भी अपना धोती-कुर्ता खुद ही धोते थे. खाने में उड़द की धूली दाल बहुत पसंद करते थे. पूछने पर अक्सर उड़द की धुली दाल ही बनवाया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.