ETV Bharat / state

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हो रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण, हरियाणा की टीम ने छापेमारी कर दो को पकड़ा - भ्रूण लिंग परीक्षण में दो गिरफ्तार

हरियाणा की स्वास्थ्य महकमे की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

संभल में भ्रूण लिंग परीक्षण गिरोह का पर्दाफाश.
संभल में भ्रूण लिंग परीक्षण गिरोह का पर्दाफाश.
author img

By

Published : May 19, 2023, 12:52 PM IST

संभल में भ्रूण लिंग परीक्षण गिरोह का पर्दाफाश.

संभल : जिले के रजपुरा इलाके में हरियाणा स्वास्थ्य महकमे की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड़ में भ्रूण लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह का खुलासा किया. टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहे. टीम उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

हरियाणा के फरीदाबाद से आए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि उन्हें काफी समय से भ्रूण लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह की जानकारी मिल रही थी. गुरुवार की देर शाम योजना के तहत एक महिला को गर्भवती बताकर रजपुरा इलाके के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लाया गया था. टीम के सदस्यों ने पचास हजार रुपये में सौदा किया. अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर के संचालक को अधिकारियों के दस्तखतशुदा नोट दिए. जैसे ही सेंटर पर भ्रूण का लिंग बताने के लिए जांच शुरू की गई, टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान दो संचालक भागने में कामयाब रहे. टीम की ओर से इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है.

टीम ने करीब छह महीने में जिले में दूसरे अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र को पकड़ा है. रजपुरा थाना प्रभारी वीरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि संभल जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं. इन सेंटरों पर भ्रूण परीक्षण भी किए जाते हैं. कुछ दिन पहले ही हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहजोई में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई की थी. वहीं अब हरियाणा की स्वास्थ विभाग की टीम ने एक और कार्रवाई की है. इससे संभल जिले की स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही की पोल खुल गई है.

यह भी पढ़ें : मां करती थी तंबाकू का सेवन, छात्रा को भी लग गई लत, दोस्तों ने बनाया मजाक तो दे दी जान

संभल में भ्रूण लिंग परीक्षण गिरोह का पर्दाफाश.

संभल : जिले के रजपुरा इलाके में हरियाणा स्वास्थ्य महकमे की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड़ में भ्रूण लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह का खुलासा किया. टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहे. टीम उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

हरियाणा के फरीदाबाद से आए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि उन्हें काफी समय से भ्रूण लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह की जानकारी मिल रही थी. गुरुवार की देर शाम योजना के तहत एक महिला को गर्भवती बताकर रजपुरा इलाके के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लाया गया था. टीम के सदस्यों ने पचास हजार रुपये में सौदा किया. अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर के संचालक को अधिकारियों के दस्तखतशुदा नोट दिए. जैसे ही सेंटर पर भ्रूण का लिंग बताने के लिए जांच शुरू की गई, टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान दो संचालक भागने में कामयाब रहे. टीम की ओर से इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है.

टीम ने करीब छह महीने में जिले में दूसरे अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण केंद्र को पकड़ा है. रजपुरा थाना प्रभारी वीरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि संभल जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं. इन सेंटरों पर भ्रूण परीक्षण भी किए जाते हैं. कुछ दिन पहले ही हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहजोई में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई की थी. वहीं अब हरियाणा की स्वास्थ विभाग की टीम ने एक और कार्रवाई की है. इससे संभल जिले की स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही की पोल खुल गई है.

यह भी पढ़ें : मां करती थी तंबाकू का सेवन, छात्रा को भी लग गई लत, दोस्तों ने बनाया मजाक तो दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.