संभल: यूपी के संभल में सोमवार को आयोजित किसान कामगार सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान पर सरकार की पूरी मशीनरी काम कर रही है. सरकार पूरी तरह से उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है. भाजपा वह गंगाजल है, जिस किसी पर भी छिड़क दिया जाए तो उसके सारे पाप साफ हो जाते हैं.
सरकार की पूरी मशीनरी आजम खान के खिलाफ
किसान कामगार सम्मेलन के बाद राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव अकील उर रहमान खान के यहां पहुंचे. उन्होंने पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर कहा कि सरकार की पूरी मशीनरी उनके खिलाफ काम कर रही है. नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को आदेशित कर दिया गया है कि उन्हें घेर कर रखा जाए. कहीं भी उनको बरी नहीं किया जाए और ना ही छोड़ा जाए.
आरएलडी को है कानून पर भरोसा
जयंत चौधरी ने कहा कि हर कोई जानता है कि आजम खान जिस पोजीशन पर रहे हैं. सत्ता और लोगों का जिस तरह से उन्हें सहयोग मिलता रहा है. ऐसे में उच्च पद पर बैठकर क्या कोई इस तरह का गलत कृत्य करेगा? उन्होंने कहा कि आजम खान पर जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है. निश्चित ही उन्हें पूरी तरह से घेरने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजम खान हिम्मत वाले हैं और उन्होंने पहले भी बहुत संघर्ष किया है. उन्हें आजम खान पर भरोसा है और वह हिम्मत के साथ आगे बढ़ेंगे. भले ही देर हो रही है लेकिन कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है.
बीजेपी है गंगाजल
जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई भाजपा में शामिल हो जाता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और ना ही कोई जांच होती है. सभी मामलों को बीच अधर में लटका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीजेपी वह गंगाजल है. जिस किसी पर छिड़क दिया जाए, चाहे वह कितना ही बड़ा ही माफिया क्यों न हो लेकिन वह पूरी तरह से पाक साफ हो जाता है.
बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं
इंडिया गठबंधन में बसपा और एआईएमआईएम के शामिल होने की बात पर जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है. बसपा लगातार बयान बाजी कर रही है लेकिन उनकी तरफ से किसी प्रकार का बयान नहीं दिया जा रहा है. बसपा का तो पहले दिन से ही पता चल गया है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ नहीं है.
यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार में प्रदेश सुरक्षित नहीं है. आम आदमी और किसानों को राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा के खिलाफ एक माहौल है और जब जनता को मौका मिलेगी तो वह वोट इनके खिलाफ करेगी.