संभल: जिले में नखासा थाना पुलिस और एसओजी टीम की कार सवार पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दस हजार के इनामी पशु तस्कर मोनिश अली गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. वहीं एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से जख्मी हो गया. दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी चक्रेश मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से एक तमंचा,कारतूस और होंडा सिटी कार बरामद हुई है. पुलिस दूसरे फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.
संभल: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, पुलिस जवान को लगी गोली - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
यूपी के संभल जिले में पुलिस और एओजी टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. वहीं घटना में पुलिस का एक जवान जख्मी भी हुआ है.
संभल: जिले में नखासा थाना पुलिस और एसओजी टीम की कार सवार पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दस हजार के इनामी पशु तस्कर मोनिश अली गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. वहीं एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से जख्मी हो गया. दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी चक्रेश मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से एक तमंचा,कारतूस और होंडा सिटी कार बरामद हुई है. पुलिस दूसरे फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.