संभल : लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने पर यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिल को लेकर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि 'हर चुनौती से सामना करने का नाम नरेंद्र मोदी है. पीएम मोदी की उपलब्धियों से कांग्रेस पूरी तरह से बौखलाई हुई है. गुलाब देवी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल आने से राजनीति में रुचि रखने वाली सभी महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.'
![प्रधानमंत्री को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने बधाई दी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/19557574_ni.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 'महिलाओं का राजनीति में पूर्ण योगदान हो ऐसी व्यवस्था पीएम मोदी ने की है. इस बिल के पेश होने से 132 सीटें विधानसभा और 26 सीटें लोकसभा की बढ़ेंगी. महिलाओं का बड़ा प्रतिनिधित्व राजनीति में बढ़ेगा. सोनिया गांधी इस बिल का श्रेय कांग्रेस को दे रही हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चुनौती का सामना करने का नाम नरेंद्र मोदी है. हर असंभव को संभव बनाने का नाम मोदी है और आध्यात्मिक क्षेत्र में समता एवं ममता के प्रतीक मोदी हैं. रही बात सोनिया गांधी की तो सोनिया गांधी क्या कहती हैं पूरा देश जानता है कि कौन यह बिल लेकर आया है और किस प्रकार से उनके संगठन में महिलाओं की स्थिति क्या हो रही है. क्या बीजेपी की बढ़ती उपलब्धियों से कांग्रेस बौखला रही है? के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही नहीं सभी लोग प्रधानमंत्री की उपलब्धियों से बौखला रहे हैं, क्योंकि इन सभी लोगों की मानसिकता संकुचित है. विपक्ष में व्यापक दृष्टिकोण नहीं है.
विपक्ष पूरी तरह से निजी स्वार्थ में लीन है. आज जिस वजह से बिना भेदभाव के यह कार्य होने जा रहा है, उससे आने वाले समय में हमारे देश में तरक्की होगी. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार की खुलकर तारीफ़ की है. आपको बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. महिला आरक्षण बिल का नाम "नारी शक्ति वंदन अधिनियम" रखा गया है, हालांकि विपक्ष ने महिला आरक्षण बिल का विरोध किया है, यहां तक की कांग्रेस ने इसे महज़ धोखा करार दिया है.