संभल : जनपद संभल में देर रात आयी आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया है. कई जगहों पर पेड़ टूट गए तो कई लोगों के घरों की टीनें उड़ गईं. गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर के पास एक चलती टाटा मैक्स गाड़ी पर एक पेड़ गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
ये है पूरी घटना
जनपद संभल में कल देर रात मौसम का मिजाज बदल दिया. बारिश के साथ तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया. आंधी में बहुत सारे पेड़ सड़क पर गिर गए. आंधी-तूफान ने गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर के पास एक शख्स की जान भी ले ली. आंधी-तूफान के चलते एक पेड़ चलती टाटा मैक्स पर आ गिरा. जिससे टाटा मैक्स में बैठे हुए चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं- विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई घायल