संभलः जिले में अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका मिला. घटना मुन्नौर थाना क्षेत्र के कैल गांव की है. जहां गांव के पास ही जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है मृतक बदायूं जिले में तीन दिन पहले हुई साधू की हत्या के मामले में फरार चल रहा था.
क्या है पूरा मामला
संभल एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया की मंगलवार सुबह गुन्नौर थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के कैल गांव के जंगल में पेड़ पर किसी व्यक्ति का शव लटका हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारने के बाद कपड़ों की तलाशी ली, तो मृतक व्यक्ति की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक की शिनाख्त बदायूं जनपद के इस्लाम नगर थाना इलाके के गांव रामवीर के तौर पर हुई.
मृतक पर साधू की हत्या का था आरोप
मृतक की शिनाख्त के बाद जानकारी की गई, तो पता चला मृतक रामवीर बदायूं जिले के इस्लाम नगर थाना इलाके में तीन दिन पहले हुई साधू की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. ये भी जानकारी सामने आई है कि मृतक रामवीर को अपनी पत्नी के अपने भाई जयसिंह से अवैध संबंध होने का शक था. जिसके चलते काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी चक्रेश मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.