ETV Bharat / state

Watch Video : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को मिली धमकी, शख्स बोला-वर्दी उतरवा दूंगा, डीएम से बात हो गई है - बिचली चोरी पकड़ने का अभियान

संभल में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग के लिए पहुंची बिजली विभाग की विजिलेंस टीम से अभद्रता (Vigilance team threatened) की गई. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संभल में बिजली टीम से अभद्रता.
संभल में बिजली टीम से अभद्रता.
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 6:14 PM IST

संभल में बिजली टीम से अभद्रता.

संभल : जिले की सदर कोतवाली इलाके में बिजली चेकिंग के लिए पहुंची विजिलेंस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. विजिलेंस टीम को दबंगों ने दौड़ा लिया. एक शख्स ने टीम से अभद्रता की. धमकी देते हुए कहा कि डीएम से बात हो गई है, वर्दी उतरवा दूंगा. मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक नामजद सहित 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

गुरुवार को चेकिंग के लिए पहुंची थी टीम : पूरा मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के ग्राम सैफ खां सराय का है. गुरुवार को बिजली विभाग की प्रवर्तन दल की पुलिस टीम बिजली चेकिंग के लिए पहुंची. इस दौरान गांव के दबंगों ने बिजली टीम को घेर लिया. टीम से जमकर अभद्रता की. एक शख्स ने वर्दीधारी टीम को धमकी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शख्स विजिलेंस टीम को धमका रहा है. वह कहता नजर आ रहा है कि 'तुम लोगों की वर्दी उतरवा दूंगा, डीएम साहब से बात हो गई है'. वीडियो में शख्स विजिलेंस टीम से कहता नजर आ रहा है कि 'तुम्हें मैं खाने नहीं दूंगा, तुम लोग 4 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके हो'. इस दौरान विजिलेंस टीम में शामिल एक दरोगा और दो सिपाही पूरी तरह से असहाय नजर आए.

यह भी पढ़ें : किशोरी से छेड़छाड़ में मारपीट और पथराव, 8 के खिलाफ केस, गांव में पुलिस तैनात

मामले में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा : एक सिपाही पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा. गांव के लोगों ने भी वीडियो बनाई. मामले में विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक जयशंकर चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विजिलेंस टीम की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया है. वायरल वीडियो के आधार पर एक नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब हो कि पुलिस ने जिस नामजद शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उसका नाम जिया है. जिया को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. चर्चा है कि जिया कई अधिकारियों के साथ दिखाई भी देता है. यही वजह है कि उसने विजिलेंस टीम पर रौब झाड़ा.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी सर्वे पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, साक्ष्यों को न मानने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

संभल में बिजली टीम से अभद्रता.

संभल : जिले की सदर कोतवाली इलाके में बिजली चेकिंग के लिए पहुंची विजिलेंस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. विजिलेंस टीम को दबंगों ने दौड़ा लिया. एक शख्स ने टीम से अभद्रता की. धमकी देते हुए कहा कि डीएम से बात हो गई है, वर्दी उतरवा दूंगा. मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक नामजद सहित 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

गुरुवार को चेकिंग के लिए पहुंची थी टीम : पूरा मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के ग्राम सैफ खां सराय का है. गुरुवार को बिजली विभाग की प्रवर्तन दल की पुलिस टीम बिजली चेकिंग के लिए पहुंची. इस दौरान गांव के दबंगों ने बिजली टीम को घेर लिया. टीम से जमकर अभद्रता की. एक शख्स ने वर्दीधारी टीम को धमकी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शख्स विजिलेंस टीम को धमका रहा है. वह कहता नजर आ रहा है कि 'तुम लोगों की वर्दी उतरवा दूंगा, डीएम साहब से बात हो गई है'. वीडियो में शख्स विजिलेंस टीम से कहता नजर आ रहा है कि 'तुम्हें मैं खाने नहीं दूंगा, तुम लोग 4 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके हो'. इस दौरान विजिलेंस टीम में शामिल एक दरोगा और दो सिपाही पूरी तरह से असहाय नजर आए.

यह भी पढ़ें : किशोरी से छेड़छाड़ में मारपीट और पथराव, 8 के खिलाफ केस, गांव में पुलिस तैनात

मामले में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा : एक सिपाही पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा. गांव के लोगों ने भी वीडियो बनाई. मामले में विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक जयशंकर चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विजिलेंस टीम की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया है. वायरल वीडियो के आधार पर एक नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब हो कि पुलिस ने जिस नामजद शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उसका नाम जिया है. जिया को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. चर्चा है कि जिया कई अधिकारियों के साथ दिखाई भी देता है. यही वजह है कि उसने विजिलेंस टीम पर रौब झाड़ा.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी सर्वे पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, साक्ष्यों को न मानने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.